.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन को 3 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन को 3 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया

News Nation Bureau
| Edited By :
01 May 2020, 07:11:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को 3 मई को लॉकडाउन खुलने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बार फिर से कड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का फैसला लिया है. दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है. मतलब 3 मई से 17 मई तक इसे कर दिया गया है.

गृहमंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए गाइडलाइन जारी की है.ये आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं. गृहमंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन शामिल है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण सेंटर और कोचिंग सेंटर का संचालन भी नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: CDS चीफ बिपिन रावत ने कोरोना वॉरियर्स को कहा थैक्यू, फिर कही ये अहम बातें

इस बार मिलेंगी रियायतें 

इस बार मोदी सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. जैसे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जा सकते हैं. उनके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह की रियायतें दी जाएंगी. मसलन इस बार ई-कॉमर्स यानी ऑनलाइन डिलीवरी को छूट दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे.

बता दें कि सबसे पहले 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने 25 मार्च को की थी. 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन चला था. इसके बाद 15 अप्रैल से 3 मई तक 19 दिनों का लॉकडाउन फिर से लगाया गया.