.

कार्तिक आर्यन को हुआ Corona, एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2021, 04:13:07 PM (IST)

highlights

  • कोरोना वायरस की चपेट में आए कार्तिक आर्यन
  • कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है
  • कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी थे

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा बढ़ने लगा है. अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पॉजिटिव हो गया,  दुआ करो.' बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) की शूटिंग में बिजी थे.

यह भी पढ़ें: साशा रामचंदानी संग शादी के बंधन में बंधे हरमन बावेजा, देखें Photos

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) 19 नवंबर 2021 को रिलीज हो रही है. फिल्म में तब्बू (Tabu) अहम किरदार निभा रही है. फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) स्टारर डायरेक्टर प्रियदर्शन ( Priyadarshan) की सुपरहिट फिल्म भूलभुलैया ( Bhool Bhulaiyaa) की सीक्वल है. 

यह भी पढ़ें: ध्वनि भानुशाली का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'राधा' रिलीज हुआ

फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) पहले 31 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिजीज डेट टाल दी गई थी.

यह भी पढ़ें: कंगना ने 'Thalaivi' के लिए बढ़ाया था 20 किलो वजन, Photos हुईं वायरल

इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन नेटफ्लिक्स की फिल्म धमाका में भी नजर आएंगे. फिल्म में कार्तिक जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक की भूमिका में हैं. बता दें कि देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं बीते दिनों बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले रणबीर कपूर, वरुण धवन, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.