.

कंगना ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू कहा तो जानें मिला क्या जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट में दिलजीत दोसांझ को करण जौहर के पालतू तक कह दिया था. जिसके बाद दिलजीत ने कंगना पर पलटवार किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Dec 2020, 04:38:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और  पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच की जुबानी जंग अब एक अलग रास्ते पर जा चुकी है. दोनों के बीच बहस किसान आंदोलन पर किए गए एक ट्वीट को लेकर हुई थी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट में दिलजीत दोसांझ को करण जौहर के पालतू तक कह दिया था. जिसके बाद दिलजीत ने कंगना पर पलटवार किया है.

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लिखा, 'तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है...? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की...? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं... झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो.'

यह भी पढ़ें: कंगना ने किया पलटवार, बोलीं- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना

इसके बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए कंगना को लिखा कि बात क्या हो रही थी और अब आप बात को कहां ले जा रही हो. जिस पर जवाब देते हुए कंगना लिखती हैं, 'ओए डंबो बात वही है जब किसी की सिटीजनशिप गई ही नहीं तो शाहीन बाग दादी ने किसके कहने पर प्रोटेस्ट किया? जब MSP हाटाया ही नहीं तो फिर वही दादी किसके भेजने पर किसानों के प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रही हैं? कौर उसको पीछे से प्रमोट करता है जब वो बोलती हैं.'

यह भी पढ़ें: वरुण धवन और सारा का 'तेरी भाभी' सॉन्ग हुआ रिलीज, धूम मचा रहा है Video

Oye dumbo baat wahi hai jab kisi ki citizenship gayi he nahin toh Saheen Baag dadi ne kiske kehne pe protests kiye? Jab MSP hataya he nahin toh phir wahi dadi kiske bhejne pe Farmers protests mein hissa le rahi hai? Kaun usko peeche se prompt karta hai when she speaks ? https://t.co/GZE2dyqVK3

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020

जब कंगना को लगा की बात बढ़ रही हैं तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है, देश का सही होना जरूरी है, तुम लोग किसानों को भटका रहे हो, परेशान हूं मैं इन प्रोटेस्ट से आए दिन होने वाले इन दंगों से इस खून खराबे से , और तुम सब भागीदार हो इसमें... याद रखना..'

यह भी पढ़ें: रजनीकांत लॉन्च करेंगे अपनी पार्टी, 31 दिसंबर को खोलेंगे सारे पत्ते

Mera ya tumhara sahi hona zaroori nahin hai, desh ka sahi hona zaroori hai, tum log farmers ko bhatka rahe ho, pareshaan hoon main inn protests se aaye din in riots se iss khoon kharabe se, aur tum sab bhaagidaar ho ismein... remember that ... https://t.co/shhe4lyM43

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ कई लोगों से कंगना की ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली है. इस मामले की वजह से कंगना ने पंजाब की सिंगर और एक्टर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को ट्विटर पर ब्लॉक तक कर दिया है.