New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/03/kangana03-56.jpg)
कंगना रनौत ने खुद को बताया बब्बर शेरनी( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना रनौत ने खुद को बताया बब्बर शेरनी( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का किसान आंदोलन पर रिएक्शन आया है. कंगना ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कंगना ने अपने एक ट्वीट में खुद को बब्बरशेरनी बताया है. कंगना रनौत ने लिखा, 'सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी.'
यह भी पढ़ें: वरुण धवन और सारा का 'तेरी भाभी' सॉन्ग हुआ रिलीज, धूम मचा रहा है Video
सुनो गिद्दों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूँ किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूँगी- बब्बरशेरनी pic.twitter.com/mYx5mmLkEE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
कंगना रनौत की पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ के साथ भी सोशल मीडिया पर कहासुनी हो गई. दरअसल, हाल ही में कंगना ने शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल होने वालीं 90 वर्षीय बिलकिस बानो के साथ एक बिजुर्ग दादी की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह दावा किया था कि ये ये 100 रुपयों के लिए हर प्रोटेस्ट में शामिल हो जाती हैं. आखिर में कंगना को अपना ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए एक वीडियो के साथ लिखा, 'प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत. जो पॉलिटिक्स करनी है करो, लेकिन हमारी माताओं को कुछ भी कहने से पहले तमीज सीखो बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोल जाए.'
यह भी पढ़ें: रजनीकांत लॉन्च करेंगे अपनी पार्टी, 31 दिसंबर को खोलेंगे सारे पत्ते
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट पर कंगना ने तीखे शब्दों में लिखा, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो.'
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कंगना को खूब ट्रोल किया जा रहा है. कंगना रनौत लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. किसान आंदोलन पर छिड़ी बहस के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पंजाब की सिंगर और एक्टर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.
Source : News Nation Bureau