.

Closing Bell: शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 3 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए बाजार

Closing Bell: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 806.89 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 40,363.23 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Feb 2020, 04:06:52 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell: सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार करीब 3 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए हैं. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 806.89 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 40,363.23 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 251.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,829.40 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो आपको नए नियम जरूर जान लेने चाहिए, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना

सुबह 133 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 133.11 प्वाइंट की गिरावट के साथ 41,037.01 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.3 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,012.55 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: डिजिटल समाज बनने की ओर अग्रसर है भारत, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का बड़ा बयान

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

सोमवार (24 फरवरी) को कारोबार के अंत में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, ONGC, भारती इंफ्राटेल, मारूति सुजूकी, ग्रासिम, HDFC, टाइटन कंपनी, ICICI बैंक, जी इंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ITC में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर जीएमआर इंफ्रा, सुजलान, धन बैंक और थामस कुक मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, पहली बार 43,000 रुपये के पार पहुंचा भाव

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)