logo-image

Gold Rate Today: सोने ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, पहली बार 43,000 रुपये के पार पहुंचा भाव

Gold Rate Today: एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले तीन महीने में सोने का भाव उछलकर 44,500-45,000 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है.

Updated on: 24 Feb 2020, 01:37 PM

मुंबई:

Gold Rate Today On Record High: सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सोने (Gold Price) का वायदा भाव सोमवार को 550 रुपये से ज्यादा चढ़कर 43,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने का अप्रैल अनुबंध 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,117 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,664.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इंट्राडे में MCX पर सोने ने 43,312 रुपये की नई ऊंचाई को छू लिया है. बता दें कि पहली बार सोने का भाव 43 हजार रुपये के पार गया है.

यह भी पढ़ें: विदेशी बाजार में महंगी चीनी का फायदा उठाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल

चांदी का वायदा भाव सोमवार को 267 रुपये की बढ़त के साथ 48,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च अनुबंध 267 रुपये या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 3,142 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 258 रुपये या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,163 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 345 लॉट का कारोबार हुआ.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

3 महीने में 44,500-45,000 रुपये हो सकता है सोना: एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक वैश्विक मार्केट में अनिश्चितता और अमेरिका-ईरान के बीच तनाव की वजह से सोने में सुरक्षित निवेश मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं कोरोना वायरस की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. अनुज कहते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है, यही वजह है कि निवेशक अब शेयर की बजाए सोने में निवेश को तरजीह दे रहे हैं. उनका कहना है कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट आ सकती है और ग्लोबल ट्रेड पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. अनुज कहते हैं कि अगले तीन महीने में सोने का भाव उछलकर 44,500-45,000 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: हीरा (Diamond) खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो लग जाएगा चूना

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)