हरियाणा : भूकंप से हिला रोहतक, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता
बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
Bihar Elections 2025: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव
World Emoji Day 2025: रोजाना इमोजी यूज करने वाले, जरा पहले इन इमोजी का मतलब समझ लें
जस्टिस संजीव सचदेवा आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ
छांगुर बाबा धर्मांतरण केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी
BAN vs SL: श्रीलंका को 132 पर समेटकर, बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही जीता मैच, सीरीज पर भी किया कब्जा
ग्लोबल सुपर लीग 2025 : हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंचे वॉरियर्स
युद्धविराम की 72वीं वर्षगांठ पर उत्तर कोरिया ने 'दुश्मन विमान' का मलबा किया प्रदर्शित, अमेरिका को दी चेतावनी

आईपीएल 2025 : एमआई बनाम डीसी मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी खास नजर

आईपीएल 2025 : एमआई बनाम डीसी मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी खास नजर

आईपीएल 2025 : एमआई बनाम डीसी मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी खास नजर

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोचक मैच होने जा रहा है। मैच के दौरान बारिश की आशंकाओं के बीच दोनों ही टीमों के फैंस चाहेंगे कि मुकाबले का नतीजा किसी भी तरह आए क्योंकि प्लेऑफ की रेस में अब केवल ये दोनों ही टीमें बची हुई हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। हालांकि असली रेस अभी भी टॉप के दो स्थानों को लेकर है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है। डीसी के कप्तान अक्षर पटेल रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कितने कामयाब होंगे, इस पर भी नजरें बनी रहेंगी। रोहित और सूर्यकुमार ने डीसी के सभी गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे रन बनाए हैं, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के सामने इन दोनों धुरंधरों की स्ट्राइक रेट अभी भी 100 से कम है।

डीसी को हालांकि सूर्यकुमार के सामने खास तौर पर सतर्क रहना होगा। इस सीजन में सूर्यकुमार यादव अब तक 12 पारियों में 510 रन बना चुके हैं और उन्होंने हर पारी में कम से कम 25 रन बनाए हैं। वह इस नाजुक मुकाबले में अपना बेस्ट देने के लिए लालायित होंगे।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल एक अहम बल्लेबाज होंगे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 मैचों में 74.23 की औसत के साथ 965 रन बनाए हैं। यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन है और दीपक चाहर के खिलाफ भी राहुल का रिकॉर्ड इतना ही अद्भुत है। एमआई के चाहर के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने करीब 160 के स्ट्राइक रेट के साथ चाहर के खिलाफ 158 रन बनाए हैं। राहुल ने जीटी के खिलाफ क्लासिक सेंचुरी लगाई थी। इस सीजन में उनके नाम 11 पारियों में 493 रन हैं। इसके अलावा राहुल का वानखेड़े में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है।

गेंदबाजों की बात करें तो एमआई काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगी। वह बड़े मैच के बड़े बॉलर हैं। बुमराह इस सीजन में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। वह अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाने के लिए दमखम दिखाते नजर आएंगे। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी हाल के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले चार पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।

--आईएएनएस

एएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment