World Emoji Day 2025: इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर अपने इमोशन बताने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते है. वहीं कुछ इमोजी ऐसे भी है. जिनका मतलब तो कुछ और ही होता है. लेकिन हम उसका इस्तेमाल किसी और चीज के लिए करते है. हर साल वर्ल्ड इमोजी डे 17 जुलाई को मनाया जाता है. आजकल हर कोई मैसेज पर लिखने की जगह इमोजी यूज करना ज्यादा पसंद करते है. हमारे पास व्हाट्सऐप पर कई तरह के इमोजी होते है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक ऐसा इमोजी है. जो अगर हम किसी को भेजते है. तो अच्छी खासी सजा भुगतनी पड़ती है. इन इमोजी के रियल मतलब शायद ही हम में से किसी को पता होगा. आइए आज आपको इन इमोजी का मतलब बताते है.
इन इमोजी का मतलब
अक्सर आपने देखा होगा कि 🙏🏻 इस इमोजी का लोग नमस्ते के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका मतलब होता है एक दूसरे को हाई-फाईव देना. यानी कि एक दूसरे को ताली मारना.
💫 ये घूमते हुए सितारे वाले इमोजी को हम किसी को बधाई देने में यूज करते हैं. वहीं इसका असली मतलब है कि किसी के सिर पर छोट लगने के बाद जब उसका सिर छकराता है. यानी की उसको तारे दिखने होता है.
😡 ये गुस्से वाला इमोजी के लिए यूनिकोड ने कहा है कि ये एक पाउटिंग फेस है. जो कि थोड़ा कन्फ्यूजिंग होता है.
🙆♀️ इस वाले इमोजी को हम कन्फयूजिंग के लिए यूज करते हैं. हालांकि इसका असली मतलब ओके होता है.
👹 ये वाला इमोजी आमतौर पर गुस्से दिखाने या फिर इविल स्माइल के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये जापान की लोककथाओं का एक कैरेक्टर है. ऐसा माना जाता है कि ये बुरी आत्माओं के लिए यूज किया जाता है.
💩 ये इमोजी जिसे हम पॉटी के लिए यूज करते है. लेकिन इसका असली मतलब होता है कि हैप्पी फेस के साथ चॉकलेट आइसक्रीम होती है.
💁♀️ वहीं कई बार सवाल पूछने के लिए हम इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यूनिकोड के मुताबिक यह इंफॉर्मेशन डेस्क पर बैठी हुई लड़की के रुप में यूज हुआ है.
😥वहीं ये वाले इमोजी को हम रोने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका यूज तब होता है. जब हम डिस्पोइंट होते है.
🙌 वहीं हैप्पी बर्थडे विश करते हुए हम इस इमोजी को आशीर्वाद के लिए यूज करते हैं. वहीं इसका मतलब होता है कि हाथ उठाना.
🤟ये वाला इमोजी ना तो ओके के लिए है. ना ही कूल दिखने के लिए होता है. ये इमोजी आई लव यू के लिए यूज होता है.
👋ये वाला इमोजी फ्रांस में हैल्लो माना जाता है. वहीं चीन में इसका मतलब होता है कि हम दोस्त नहीं बन सकते हैं. वहीं इसका मतलब होता है गुड़ बाय फॉरएवर होता है.
👋 इस इमोजी का यूज हमारे यहां इसको थप्पड़ माना जाता है. लेकिन इसका मतलब हैल्लो होता है.