Parliament Monsoon Session: जनता ने हर साजिश को नाकाम कर दिया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी
चीन में भारी बारिश का कहर, 38 लोगों की मौत, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
झारखंड में ‘108 एंबुलेंस सर्विस’ के चालक और कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर, सेवा ठप
आज भी स्वीडिश तरीके से मनाती है जन्मदिन एली अवराम, बताई वजह
रांची में गोवंश मांस बिक्री मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी और फूड कमिश्नर से शपथपत्र में मांगा जवाब
आतंकवाद देश का हितैषी नहीं, इस मानसिकता को संरक्षित करने वाले देश के दुश्मन: विजय कुमार सिन्हा
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और अहम टेस्ट मैच में भारत इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस, नहीं आया कोई अपडेट
कोबरा का बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'गजब लोग हैं'
भारतीय विदेश नीति के लिए बड़ी चुनौती चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ : राहुल गांधी

अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

author-image
IANS
New Update
अहमदाबादः चंदोला झील क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की उच्चस्तरीय बैठक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की। सुबह से ही शुरू हुए इस डिमोलिशन ड्राइव में अवैध झुग्गियों और निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर हालात की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने अहमदाबाद के कंट्रोल रूम से डिमोलिशन अभियान पर नजर रखने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय आपात बैठक की। इस बैठक में डीजीपी, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर और तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल ने बताया कि जिस क्षेत्र में कार्रवाई की गई, वहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे। इससे पहले ऑपरेशन क्लीन चंदोला के तहत अवैध रूप से रह रहे कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी।

इस कार्रवाई को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस अभियान में करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मी भी उपस्थित रहे।

बता दें कि चंदोला झील अहमदाबाद की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक रही है, लेकिन बीते 14 वर्षों में इसका स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है। वर्ष 2010 तक यह झील हरे-भरे क्षेत्र और विशाल जल संग्रहण क्षमता के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब झील के किनारों पर अवैध निर्माण, पक्के मकान, मस्जिदें और छोटी फैक्ट्रियां बन गई हैं।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर इसका मूल स्वरूप बहाल करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

--आईएएनएस

डीएससी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment