/newsnation/media/media_files/2025/07/29/pm-modi-2025-07-29-18-22-10.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
Monsoon Session Live Update: संसद का मानूसन सत्र चल रहा है. मंगलवार को मानसून सत्र का सातवां दिन है. इस सत्र के पहले पांच दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. सोमवार को भी राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को विपक्ष के हंगामे के चलते दो बार स्थगित करनी पड़ी. हालांकि दो बजे बमुश्किल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत की.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी
इस दौरान रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आत्मरक्षा के लिए था, इसका मकसद किसी की भूमि पर कब्जा करने का नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने की वजह भी बताई. रक्षा मंत्री के भाषण के बाद विपक्षी सांसदों ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपना मत रखा और सरकार को घेरने की कोशिश की.
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत
दोनों सदनों की कार्यवाही देर रात तक चली. मंगलवार को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में अपनी बात रखेंगे. वहीं राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर हो सकती है चर्चा
इसके साथ ही मंगलवार को सदन में इस सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर भी चर्चा और मतदान होने की संभावना है. वहीं इस चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से एक बार फिर से हंगामे के आसार हैं. बता दें कि विपक्ष लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा, बिहार SIR और मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. साथ ही बिहार एसआईआर को लेकर भी चर्चा कराने की मांग कर रहा है. जिसकरे चलते पिछले पांच सत्रों के दौरान सदन अधिक समय तक नहीं चल पाया.
विपक्ष का संसद के बाहर प्रदर्शन
मानसून सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के कई सांसद हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन के बाहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. बता दें कि विपक्ष लगातार बिहार एसआईआर को लेकर विरोध करता रहा है और अब इसे लेकर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहा है.
-
Jul 29, 2025 20:05 IST
'सिंधु जल समझौता सबसे बड़ा धोखा था', पीएम मोदी का तीखा वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘यह समझौता देश के साथ बहुत बड़ा धोखा था.’ पीएम मोदी ने सवाल उठाया, ‘आखिर किस सोच के तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया गया?’ उन्होंने कहा, ‘जिस देश ने भारत को दुश्मन कहा, उसी को हमने पानी दिया. क्या ये कोई समझदारी थी?’
-
Jul 29, 2025 20:02 IST
पीएम मोदी ने कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियां गिनाईं
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि आजादी के बाद से ही जो फैसले लिए गए, उनकी सजा आज तक देश भुगत रहा है। उन्होंने कहा, अक्साई चिन की जगह, उस पूरे क्षेत्र को ‘बंजर जमीन’ करार दिया गया, यह कहकर के देश की 38,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हमें खोनी पड़ी. मैं जानता हूं मेरी कुछ बातें चुभने वाली हैं. 1962 और 1963 के बीच, कांग्रेस के नेता जम्मू कश्मीर के पुंछ, उरी, नीलम वैली और किशनगंगा को छोड़ देने का प्रस्ताव रख रहे थे. वो भी लाइन ऑफ पीस के नाम पर किया जा रहा था. 1966 में रण ऑफ कच्छ पर इन्हीं लोगों ने मध्यस्थता स्वीकार की थी. एक बार फिर उन्होंने 800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को सौंप दिया.
1965 की जंग में हाजी पीर पास को सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया. 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे. पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर एरिया हमारी सेना ने कब्जा किया था. हम बहुत कुछ कर सकते थे. उस दौरान, अगर थोड़ा सा विजन होता, थोड़ी सी समझ होती तो POK वापस लेने का निर्णय हो सकता था. वो मौका था, वो मौका भी छोड़ दिया गया. इतना सब कुछ जब टेबल था तो कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे.
1974 में श्रीलंका को कच्चीतिवु गिफ्ट कर दिया गया. आज तक भारतीय मछुआरों की जान पर आफत आती है. कांग्रेस दशकों से यह इरादा लेकर चल रही थी कि सियाचिन से सेना हटा दी जाए. 2014 में देश ने इनको मौका नहीं दिया वर्ना आज सियाचिन भी हमारे पास नहीं होता.
-
Jul 29, 2025 19:49 IST
दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात रही: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात कर रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ मिनटों में हजारों मिसाइल और ड्रोन छोड़े लेकिन हमारी एयर डिफेंस ने सभी को हवा में ही खत्म कर दिया. मोदी ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सहन करना मुश्किल था. कांग्रेस वाले इंतजार कर रहे थे कि कब कोई गलती होगी और मोदी फंस जाएंगे. पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस के बारे में झूठ फैला दिया था लेकिन पीएम खुद अगले दिन वहां पहुंचकर सच सबके सामने ले आए. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से हमारे डिफेंस की ताकत साफ दिखी.
-
Jul 29, 2025 19:17 IST
कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस तक नहीं मनाया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों के आकाओं को रोते देखकर यहां कुछ लोग रोते देख यहां कुछ लोग रो रहे हैं. कांग्रेस को विरोध का कोई ना कोई बहाना चाहिए. वाह रे बयान विरोधियों! आप पर तो पूरा देश हंस रहा है.’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया काफी नाकारात्म है. उन्होंने तंज कसा, ‘कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस तक नहीं मनाया.’ मोदी ने सवाल खड़ा किया कि ‘डोकलाम के समय कौन विदेशों से चुपचाप ब्रीफिंग ले रहा था?’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अक्सर पाकिस्तान की बोली है. यहां तक कि पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी- ‘देश हैरान है- अगर हमारे पास सबूत ना होते तो कांग्रेस क्या करती?’
-
Jul 29, 2025 19:06 IST
अभिनंदन की तरह BSF का जवान भी आन-बान और शान के साथ वापस आया
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल था. लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. अब अभिनंदन को मोदी लाकर दिखा दे. अब देखते हैं कि मोदी क्या करता है. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया.’ पहलगाम हमले के बाद BSF का हमारा एक पाकिस्तान के कब्जे में गया तो उन्हें लगा कि बड़ा मुद्दा हाथ में आ गया. अब तो मोदी फंस जाएगा. अब तो बड़ी फजीहज होगी. BSF जवान का क्या होगा… ये वापस आएगा, कब आएगा… सब चला दिया. बीएसएफ का वह जवान भी आन-बान और शान के साथ वापस आया.
-
Jul 29, 2025 19:00 IST
अगर पाकिस्तान का यही इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बताया कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने उनसे फोन बातचीत की। उनका कई बार कॉल आया। मैं उस वक्त किसी मीटिंग में था. फिर मैंने कॉलबैक किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है। मैंने उनको जो जवाब दिया, जो मुझे जानते हैं, वे समझ जाएंगे. मैंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति से कहा- अगर पाकिस्तान का यही इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे. ये 9 तारीख की रात की बात है.
-
Jul 29, 2025 18:45 IST
दुनिया के कई देशों का समर्थन मिला, मगर मुझे दुख है कि देश में कांग्रेस ने साथ नहीं दिया
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका. मात्र तीन देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशनी थी. दुनिया के 193 देशों का समर्थन मिला। मगर मुझे दुख है कि कांग्रेस ने साथ नहीं दिया.
-
Jul 29, 2025 18:39 IST
पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की हवा निकाल दी: पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी. न ही भारत इस न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता को दिखाया है. पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया.’
-
Jul 29, 2025 18:36 IST
पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान समझ चुका था कि भारत जवाबी कार्रवाई करने वाला है. उनकी ओर से न्यूक्लियर वाले बयान सामने आने शुरू हो गए थे. 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई की. 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था.पाकिस्तान के साथ लड़ाई काफी बार हो चुकी है. पहली बार ऐसी रणनीति बनी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया.
-
Jul 29, 2025 18:31 IST
जनता ने हर साजिश को नाकाम कर दिया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी
22 अप्रैल को पहलगाम में जिस तरह की क्रूर घटना घटी. जिस प्रकार आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी. भारत को हिंसा आग में झोंकने का प्रयास कर दिया. वे जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस साजिश को नाकाम कर दिया. तब मैंने यह संकल्प लिया था कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. 22 अप्रैल को मैं विदेश में था और आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में मैंने साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा. हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. सेना को कार्रवाई की पूरी छूट दी गई. सेना तय करे कब, कहां और कैसे हमला करना है.
-
Jul 29, 2025 18:23 IST
जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उन्हें मैं आइना दिखाने के लिए खड़ा हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं.’पीएम मोदी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर को लेकर जिस तरह से उन्हें जनता का साथ मिला. उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं.
-
Jul 29, 2025 18:15 IST
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने भारत के अमेरिका से रिश्तों पर सवाल उठाए
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के उस दावे पर सवाल उठाए हैं, जिसमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान को डिटर किया है. राहुल बोले, ‘जिसने भारत में आतंक को फैलाया, वही आसिम मुनीर ने अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की. यहां पर पीएम मोदी भी नहीं पहुंच सके. वहां पर आतंकी भेजने वाला पहुंच गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (आसिम मुनीर) इसलिए आए क्योंकि मैं उन्हें आभार व्यक्त करना चाहता था. किस बात का धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने का?’ राहुल ने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री किस ग्रह पर बैठे हैं? जरा धरती पर आइए.’ उनका बयान सरकार की पाकिस्तान नीति और अमेरिका से रिश्तों पर सीधा प्रश्न है.
-
Jul 29, 2025 18:00 IST
पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने सोचा कि वह पाकिस्तान से लड़ रही है. उन्होंने पाया कि वे तो पाकिस्तान और चीन दोनों से भिड़ रहे हैं. पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी. पाकिस्तानी सेना की डॉक्ट्रिन भी बदल गई. चीनी उन्हें अहम सूचनाएं दे रहे थे. अगर आपको मुझपर भरोसा नहीं तो जनरल राहुल सिंह के बयान को सुनिए. यह बयान उन्होंने FICCI के इवेंट में दिया.’
-
Jul 29, 2025 17:54 IST
जब अगला आतंकी हमला होगा, तब आप क्या करेंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘जब अगला आतंकी हमला होगा, तब आप क्या करेंगे? क्या आप पाकिस्तान पर दोबारा हमला करेंगे?’ उन्होंने कहा,‘इस सरकार को डिटरेंस का मतलब ही नहीं पता, पॉलिटिकल विल का मतलब नहीं पता… बस आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को झोंक देना है.’
-
Jul 29, 2025 17:50 IST
'डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार ऐसा कहा कि उन्होंने सीजफायर कराया': राहुल गांधी
लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य पीएम की इमेज बचाना था. उनके हाथ पहलगाम में मारे गए लोगों के खून से रंगे हैं. उन्होंने एयरफोर्स का उपयोग अपनी छवि बचाने के लिए किया.’ राहुल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार ऐसा कहा कि उन्होंने सीजफायर कराया है। अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत है तो यहां बोल दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे।
-
Jul 29, 2025 17:46 IST
हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने सेना के हाथ बांध दिए: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने सेना के हाथ बांध दिए. आपने शुरू किया, और शुरुआत में ही आपने उनको कह दिया कि न हमारे पास पॉलिटिकल विल है, न ही हम लड़ाई करेंगे, फिर आपने सेना से कह दिया कि जाकर लड़ाई करो.’ कांग्रेस सांसद ने आगे कहा,‘सवाल यह है कि जेट गिरे क्यों?’ उन्होंने CDS अनिल चौहान के बयान पर हवाला देते हुए कहा, ‘आपने कोई गलती नहीं की। सेना ने कोई गलती नहीं, गलती राजनीतिक नेतृत्व से हुई। अनिल चौहान में यह जिगरा होना चाहिए कि वे यह साफ-साफ कह सकें कि सरकार ने उनके हाथ बांध रखे थे.’
-
Jul 29, 2025 17:37 IST
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री के बयान पर उठाए कई सवाल
राहुल गांधी ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने कल यानि कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला. फिर हमने पाकिस्तान को कॉल किया कि हमने गैर-मिलिट्री टारगेट्स पर हमले किए हैं, हम एस्केलेशन नहीं चाहते.’ राहुल ने आरोप लगाया कि ‘रात के 1.35 बजे सरकार ने DGMO से सीजफायर के लिए कहा. आपने उनसे कहा कि हम मिलिट्री टारगेट्स पर हमला नहीं करेंगे, हम सीजफायर चाहते हैं.’ राहुल ने कहा कि आपने पाकिस्तान को डायरेक्टली अपनी पॉलिटिकल विल बता दी कि आप लड़ना ही नहीं चाहते हो!
-
Jul 29, 2025 17:35 IST
राहुल गांधी 1971 युद्ध की याद दिलाई
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि ‘शेर को खुला छोड़ना पड़ता है… उसे बांध कर नहीं रखा जा सकता.’ गांधी ने 1971 युद्ध की याद दिलाई और कहा कि तब ‘अमेरिका जैसी सुपरपावर आ रही थी, उस वक्त की पीएम ने कहा कि आने दो, देख लेंगे. उस समय के जनरल सैम मॉनेकशॉ ने कहा कि मैं अभी हमला नहीं कर सकता, तब पीएम ने कहा कि आपको जितना समय लेना है लीजिए. फ्रीडम ऑफ ऑपरेशन होना चाहिए. एक लाख से ज्यादा (पाकिस्तानी) सैनिकों ने सरेंडर किया, एक नया देश बना.’
-
Jul 29, 2025 17:17 IST
पीएम मोदी संसद पहुंचे, चर्चा का जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले 16 घंटों से चल रही चर्चा में पक्ष विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. विपक्ष ने सरकार पर फेल रहने का आरोप लगाया. पीएम मोदी विपक्ष के हर सावल का सवाल जवाब देने वाले हैं.
-
Jul 29, 2025 16:56 IST
पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन वहीं था, वेणुगोपाल ने सुनाई कहानी
लोकसभा में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे लोक लेखा समिति (PAC) की फील्ड विजिट के लिए श्रीनगर में गए थे. सरकारी अधिकारियों से बात कर रहे थे. तभी खबर सामने आई. पहले कहा गया कि ज्यादा बड़ी घटना नहीं है. मगर कुछ ही देर में समझ में आया कि बहुत बड़ी घटना हुई. उससे एक दिन पहले हम गुलमर्ग में थे. वहां पर एक शख्स ने उनसे कहा, यहां कुछ भी, कभी भी हो सकता है.
-
Jul 29, 2025 16:29 IST
नड्डा का खड़गे पर हमला, 'भाषा उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि खरगे ने जो शब्द इस्तेमाल किए, वे उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्हें कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए. नड्डा ने कहा, खरगे ने जो भाषा इस्तेमाल किया वह उनके कद के हिसाब से नहीं था. उनके शब्दों को कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए. इसके साथ ही नड्डा ने खरगे की पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, मैं समझ सकता हूं कि खरगे जी को कितनी पीड़ा होती है जब उन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना पड़ता है, क्योंकि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. नड्डा ने आगे बोला कि लगता है खरगे जी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे पार्टी में इस कदर लिप्त हो गए हैं कि उनके शब्दों का अर्थ और दिशा ही खो गई है.
-
Jul 29, 2025 16:04 IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से किए चार सवाल
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे आपरेशन सिंदूर को लेकर चार अहम सवाल किए हैं. उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा कि किन शर्तो पर भारत पाकिस्तान सीजफायर हुआ. पाकिस्तान के बैकफुट होने के बावजूद आपने यह सीजफायर क्यों स्वीकार किया. दूसरा सवाल था कि इस सीजफायर में अमेरिका का किसी तरह का कोई दखल था. अगर हां तो किसके कहने पर और किन शर्तों पर सीजफायर हुआ. क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये सीजफायर कराया है? अगर हां तो क्या ये भारत की नो थर्ड पार्टी मीडिएशन के खिलाफ नहीं है. चौथा है कि क्या यह ट्रेड थ्रेट के कारण हो सका है? पीएम मोदी को इसके बारे में जवाब देना चाहिए.
-
Jul 29, 2025 15:09 IST
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए नहीं थी सुरक्षा- प्रियंका गांधी
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आज इस सदन में बैठे ज़्यादातर लोगों के पास सुरक्षा कवच है. लेकिन उस दिन पहलगाम में 26 लोगों को उनके परिवारों के सामने मार दिया गया. उस दिन बैसरन घाटी में जितने भी लोग मौजूद थे, उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी. आप चाहे कितने भी ऑपरेशन चला लें, सच्चाई के पीछे नहीं छिप सकते."
Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Most of the people who are sitting in this House today have a security cover...But on that day in Pahalgam, 26 people were killed in front of their families. All those people who were present in Baisaran Valley on that day did not have any… pic.twitter.com/4icI2Rc82l
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 15:02 IST
सवालों से भागती है सरकार- प्रियंका गांधी
Parliament Monsoon Session Live: प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा कि, "यह सरकार हमेशा सवालों से बचने की कोशिश करती है. इनमें देश के नागरिकों के प्रति कोई जवाबदेही का भाव नहीं है. सच तो यह है कि इनके दिल में जनता के लिए कोई जगह नहीं है. इनके लिए सब कुछ राजनीति है, प्रचार है."
In Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "This government always tries to escape the questions...They have no sense of accountability towards the citizens of the nation. The truth is that they have no place for the public in their heart. For them, everything is… pic.twitter.com/vGXziMjYsk
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:59 IST
मैं उनके दर्द को समझती हूं- प्रियंका गांधी
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में कहा कि, "केंद्रीय गृह मंत्री ने आज मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की. मैं इसका जवाब देना चाहती हूं. मेरी मां के आंसू तब बहे थे जब आतंकवादियों ने मेरे पिता को मार डाला था. आज, जब मैं उन 26 लोगों (पहलगाम हमले के पीड़ितों) के बारे में बात करती हूं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनका दर्द समझती हूं."
Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Union Home Minister spoke about my mother's tears today. I want to answer this. My mother's tears fell when terrorists killed my father. Today, when I talk about those 26 people (victims of the Pahalgam attack), it is because I understand… pic.twitter.com/ZPwbqgePTe
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:54 IST
'मेरी मां के आंसुओं के बारे में बात की, लेकिन सीजफायर क्यों किया ये नहीं बताया'
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा लोकसभा में कहा कि, "केंद्रीय गृह मंत्री ने आज नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यों के बारे में बात की. उन्होंने मेरी मां के आंसुओं के बारे में भी बात की, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि युद्धविराम की घोषणा क्यों की गई."
Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The Union Home Minister today spoke about what Nehru and Indira Gandhi did. He even went on to talk about my mother's tears. But he never answered why the ceasefire was announced..." pic.twitter.com/zSzisbXUiU
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:42 IST
हमले के वक्त पहलगाम में क्यों नहीं थे सुरक्षा बल- प्रियंका गांधी
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे कहा कि, "वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?"
"Why was not even one security personnel present there (Baisaran Valley, Pahalgam)?.. Is the safety and security of the citizens not the responsibility of the Prime Minister, Home Minister, and Defence Minister?...," says Congress MP Priyanka Gandhi Vadra. pic.twitter.com/CR6gkDSgPP
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:40 IST
प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले पर पूछा सवाल
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, "कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?."
In Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Yesterday, the Defence Minister spoke for an hour, during which he spoke about terrorism, protecting the country, and also gave a history lesson. But one thing was left out- How did this attack happen?..." https://t.co/syEGnhLRvU pic.twitter.com/rwvu1WMVbp
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:32 IST
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह का राज्यसभा में संबोधन
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है."
"Operation Sindoor should not be viewed only in the context of the present, but its role is also highly important in shaping India's future," says Defence Minister Rajnath Singh in Rajya Sabha. pic.twitter.com/DztMCOYt06
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:31 IST
इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना था- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live: राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, "इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना था और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता रखता है."
Speaking in the Rajya Sabha, Defence Minister Rajnath Singh says, "The purpose of this operation was to destroy terrorist hideouts and to send a clear message that India maintains zero tolerance against terrorism." pic.twitter.com/MP3Z56v25U
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:28 IST
हमारे जवानों ने द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को मार गिराया- राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारी सेनाओं और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारे सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है."
Defence Minister Rajnath Singh says, "Our Security Forces have successfully neutralised the three terrorists of The Resistance Front who killed 26 people in Pahalgam on 22nd April." pic.twitter.com/9jyXI63R5C
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:26 IST
राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन
Parliament Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हमारे सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है."
Defence Minister Rajnath Singh says, "Our Security Forces have successfully neutralised the three terrorists of The Resistance Front who killed 26 people in Pahalgam on 22nd April." pic.twitter.com/9jyXI63R5C
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:24 IST
अखिलेश यादव ने क्यों पूछा देश का क्षेत्रफल?
Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि, "आज जब हम संसद में यह चर्चा कर रहे हैं, तो सरकार को बताना चाहिए कि देश का कुल क्षेत्रफल कितना है."
Speaking in the Operation Sindoor debate, SP MP Akhilesh Yadav says," Today, when we are holding this discussion in Parliament, the government should tell, what is the total area of the country..." pic.twitter.com/7T6AnsRQ5n
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:20 IST
सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा- लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि, "सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?. जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी."
Speaking in Operation Sindoor debate, SP MP Akhilesh Yadav says, "The biggest question is - who will take responsibility for the security lapse?...The government which claims that there would be no terrorist incidents after the abrogation of Article 370 in J&K..." pic.twitter.com/vR5WW8tans
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 14:02 IST
ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश यादव का संबोधन
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी. लेकिन उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा."
Speaking in the Operation Sindoor debate in Lok Sabha, SP MP Akhilesh Yadav says, "What was the reason due to which the government had to announce a ceasefire? We were hoping the government itself would have announced it. But since they have deep friendships, the government asked… pic.twitter.com/ovUVvQrSvH
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 13:24 IST
9 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह किया- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के अपराधी कहां गए. आपके कार्यकाल के दौरान जो लोग छिपे हुए थे, उन्हें आज ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है. हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है. 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया. यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे. 9 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस को नष्ट कर दिया गया. आठ हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया."
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, "They were asking yesterday where the perpetrators of Pahalgam went... Those who were hiding during your tenure are being searched and killed today... At least 100 people have been killed by our forces... On May 7, our job was… pic.twitter.com/9S9I1OwVnU
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 13:13 IST
कांग्रेस के कार्यकाल पर क्या बोले अमित शाह?
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, "कल वे (कांग्रेस) सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं हुआ. आज, पीओके केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है. 1960 में, उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया. 1971 में, शिमला समझौते के दौरान, वे (कांग्रेस) पीओके के बारे में भूल गए. अगर उन्होंने उस समय पीओके ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते."
Union Home Minister Amit Shah says, "Yesterday, they (Congress) were raising questions about why there was no war....Today, PoK exists only because of Jawaharlal Nehru...In 1960, they gave 80% of the Indus waters to Pakistan....In 1971, during the Simla Agreement, they (Congress)… pic.twitter.com/0aWz2P3JG6
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 13:11 IST
चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जवाब
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था. वो किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं. उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं. इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वो पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ. 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं."
#WATCH | Delhi | On Congress leader P Chidambaram's statement, Union Home Minister Amit Shah says, "Yesterday, former Home Minister Chidambaram raised a question about the proof of the terrorists coming from Pakistan... Whom does he want to save? What will he gain by defending… pic.twitter.com/govXFoKFXC
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 13:02 IST
हमने आतंकियों को मार गिराया- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है. यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें. हमने उन आतंकवादियों को मार गिराया जिन्होंने कांग्रेस सरकार के तहत भारत को लहूलुहान किया."
Union Home Minister Amit Shah says, "Following Operation Sindoor, our DGMO informed the Pak DGMO that India has attacked terror infrastructure on their land as per our right of self-defence. It cannot be like how it happened during Manmohan Singh's government, that terrorists… pic.twitter.com/ejZgWoPQd8
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 13:01 IST
भारत ने आत्मरक्षा के आतंकी ढांचे पर हमला किया- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है. यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें."
Union Home Minister Amit Shah says, "Following Operation Sindoor, our DGMO informed the Pak DGMO that India has attacked terror infrastructure on their land as per our right of self-defence. It cannot be like how it happened during Manmohan Singh's government, that terrorists… pic.twitter.com/gE0VsYkdb4
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:59 IST
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी- लोकसभा में बोले शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया."
"Our security forces neutralised more than 100 terrorists during Operation Sindoor," says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha. https://t.co/fW12ZPaxWs pic.twitter.com/pxq7bSrQrQ
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:57 IST
ऑपरेशन सिंदूर में कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "30 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आज़ादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, "On 30th April, there was a meeting of the CCS, in which the security forces were given complete operational freedom. Operation Sindoor was launched on 7th May and carried out between 1:04 am and 1:24 am. In this operation, nine… pic.twitter.com/HWzw3vvQXs
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:48 IST
गौरव गोगोई के बयान पर क्या बोले अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, "कल गोगोई जी ने कहा कि मोदी जी 24 अप्रैल को पहलगाम की बजाय बिहार गए थे. पहलगाम हमले के समय मोदी जी विदेश में थे. जिस दिन मोदी जी बिहार गए, उस दिन पहलगाम में सिर्फ राहुल गांधी थे और कोई नहीं. अगर देश के नागरिकों पर ऐसा हमला होता है तो प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वे इसका करारा जवाब दें."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, "...Yesterday, Gogoi ji said that Modi ji went to Bihar instead of Pahalgam on 24th April. At the time of the Pahalgam attack, Modi ji was abroad. The day Modi ji went to Bihar, only Rahul Gandhi was in Pahalgam and no one… pic.twitter.com/FYSbcmgEgW
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:45 IST
विपक्ष पर साधा अमित शाह ने निशाना
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया. मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, 'मगर इनके चेहरे पर स्याही पड़ गई. यह कैसी राजनीति है?"
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah says, "...Operation Sindoor killed those who sent the terrorists and Operation Mahadev killed those who carried out the attack... I thought that after hearing this news, there would be a wave of happiness in the ruling and the… pic.twitter.com/86q4X8l1zK
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:43 IST
चिदंबरम के बयान पर क्या बोले अमित शाह?
Parliament Monsoon Session Live: इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर भी जवाब दिया. शाह ने कहा कि, "कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं. कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया था - क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान को बचाकर उन्हें क्या मिलेगा. जब वह ऐसा कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वे पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं."
On Congress leader P Chidambaram's statement, Union Home Minister Amit Shah says, "Yesterday they (Congress) were asking us where the terrorists came from and who was responsible for it. Of course, it is our responsibility as we are in power. Yesterday, former Home Minister… pic.twitter.com/lCG5tUTZ68
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:38 IST
तीन आतंकियों के बारे में की गई पूरी पुष्टि- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, "एनआईए ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें खाना खिलाने वालों को हिरासत में लिया गया था. जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई. आतंकी हमले के कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी. कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और एफएसएल रिपोर्ट से उनका मिलान किया गया. कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था."
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah says, "... NIA had already arrested those who gave them shelter. Those who fed them were detained. When the terrorists' dead bodies reached Srinagar, they were identified as the three people who carried out the terror attack in… pic.twitter.com/TqNlZWXlIU
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:35 IST
सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीनों आतंकी- गृह मंत्री अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी, मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता. मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने उन लोगों को बेअसर कर दिया, जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को मार गिराया. जिन्होंने हत्याएं की थीं."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, " Soon after Pahalgam attack, I had met the affected families. I saw standing before me a woman who had been widowed just 6 days after her wedding- I can never forget that scene. I want to tell all families today that Modi ji… pic.twitter.com/EiqGpN2WMJ
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:33 IST
मारे गए आतंकियों की हिरासत में रखे लोगों ने की पहचान- शाह
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, " All three terrorists - Suleman, Afghan and Jibran were killed in yesterday's operation. The people who used to supply food to them were detained earlier. Once the bodies of these terrorists were brought to Srinagar, they were… https://t.co/jBP4SmmbUJ pic.twitter.com/pK48Lp7MIP
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:28 IST
गृह मंत्री शाह ने विपक्ष के सवालों का दिया जवाब
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि, "मुझे उम्मीद थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah tells the Opposition, "I was expecting that when they hear this news of killing of the Pahalgam terrorists, they will be happy, but instead they don't seem happy about it..." pic.twitter.com/HPzWcJuBU1
— ANI (@ANI) July 29, 2025 -
Jul 29, 2025 12:26 IST
कल के ऑपरेशन में मारे गए तीनों आतंकवादी- अमित शाह
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की."
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, " All three terrorists - Suleman, Afghan and Jibran were killed in yesterday's operation. The people who used to supply food to them were detained earlier. Once the bodies of these terrorists were brought to Srinagar, they were… https://t.co/jBP4SmmbUJ pic.twitter.com/pK48Lp7MIP
— ANI (@ANI) July 29, 2025