/newsnation/media/media_files/2025/07/29/jasprit-bumrah-2025-07-29-17-59-57.jpg)
Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है. तीसरा टेस्ट हारते या फिर ड्रॉ होते ही टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऋषभ पंत इस मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.
जसप्रीत बुमराह खेल चुके हैं 3 टेस्ट मैच
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह 3 ही टेस्ट मैच खेलने वाले थे. ये सीरीज शुरू होने से पहले ही तय हो गई थी. अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह 3 में खेल चुके हैं. जबकि एक में उन्हें रेस्ट दिया गया था. अब सवाल यह है कि क्या बुमराह पांचवा टेस्ट खेलते नजर आएंगे. हालांकि इसपर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह बेहद की अहम मैच है. भारत को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा.
हारते ही 17 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भी टूट जाएगा
पांचवे टेस्ट मैच में हारते या फिर ड्रॉ होते ही टीम इंडिया सीरीज भी गंवा देगी और 17 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भी टूट जाएगा. बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था. तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया को 2-0 से हराया था.
ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ओवल के मैदान पर भारत ने अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. जबकि 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने हार का सामना किया है. वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, जो वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिप का फाइनल था और भारत को 209 रनों से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं