/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-snake-video-1-2025-07-29-18-01-37.jpg)
स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने हैरान करने वाले होते हैं कि लोग एक पल के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक जहरीले कोबरा सांप के साथ उसका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं.
कोबरा इंसानों को देख हैरान हो जाता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक कोबरा सांप को घेरकर उसे बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोबरा सांप भी युवकों की हरकतों को देख घबराया और परेशान नजर आता है, मानो उसे खुद भी समझ नहीं आ रहा हो कि आखिर हो क्या रहा है. सांप की आंखों में साफ देखा जा सकता है कि वह असहज और चौंका हुआ है.
काटने से सीधी होती है मौत
हालांकि, यह वीडियो कई लोगों को मजाकिया लग सकता है, लेकिन असलियत यह है कि यह एक बेहद खतरनाक हरकत है. कोबरा सांप भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. अगर यह किसी इंसान को काट ले, तो व्यक्ति की जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है. कोबरा के काटने के बाद 40 मिनट के भीतर अगर इलाज नहीं मिले, तो व्यक्ति की मौत निश्चित है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने युवकों की हरकत की निंदा की है. कुछ लोगों ने इसे मूर्खता की हद बताया तो कुछ ने इसे जानबूझकर खतरे को न्योता देना कहा. वहीं, कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि आखिर इन युवकों ने सांप को कैसे काबू में किया? क्या यह सांप असली है या किसी सपेरे का प्रशिक्षित सांप?
आखिर कहां का है ये मामला?
फिलहाल यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे युवकों की पहचान क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन यह घटना एक बार फिर यह सवाल जरूर खड़ा करती है. क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग अब जान की परवाह भी छोड़ चुके हैं?
ये भी पढ़ें-ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगी, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'