ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगा, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral accident video on social media

Viral video Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की तेज रफ्तार बाइक राइड का खतरनाक नतीजा सामने आता है.

तब तक काफी देर हो चुकी होती है 

Advertisment

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक हाईवे पर तेज गति से बाइक चला रहा होता है. उसकी स्पीड इतनी अधिक होती है कि बाइक पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है. कुछ ही सेकेंड में सामने एक बड़ा सीमेंट का बैरिकेड आता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

बुरी तरह से टकराता है युवक

जैसे ही युवक बैरिकेड से टकराता है, एक जोरदार आवाज होती है और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. टक्कर इतनी तेज होती है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाती हैं. वीडियो में युवक की हालत स्पष्ट नहीं होती, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर काफी घातक रही होगी.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने युवक की लापरवाही पर नाराजगी जताई है, तो कुछ ने इसे जानबूझकर किया गया खतरा बताया है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसी तेज रफ्तार ड्राइविंग खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है.

सड़क पर रहे हैं सावधान

इस वीडियो ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता को सामने लाकर खड़ा कर दिया है. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि रफ्तार का जुनून कभी भी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है. हेलमेट पहनना, लिमिट में गाड़ी चलाना और सड़क पर सतर्क रहना. ये सब सिर्फ नियम नहीं, बल्कि जीवन की गारंटी हैं.

ये भी पढ़ें- खेल-खेल में बच्चे ने कोबरा को चबा डाला, फिर कर दिए दो टुकड़े, नहीं हो रहा है यकीन ना?

Viral News viral news in hindi Viral
Advertisment