/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-cobra-video-1-2025-07-28-22-08-18.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. वीडियो में एक यूट्यूबर एक बुजुर्ग से सवाल करता है कि ये क्या किया है? इस पर बुजुर्ग जो जवाब देते हैं, वो हर किसी को चौंका देता है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक छोटे बच्चे के पास खड़े हैं. यूट्यूबर पूछता है कि इस बच्चे ने क्या किया है, तो बुजुर्ग जवाब देते हैं, “इसने सांप को काट दिया है.” यूट्यूबर दोबारा पूछता है, “क्या इसने सांप के दो टुकड़े कर दिए?” इस पर बुजुर्ग पूरी गंभीरता से जवाब देते हैं, “हां, दो टुकड़े कर दिए हैं.”
गेहूमन सांप को मारने का दावा
बुजुर्ग यह भी बताते हैं कि यह सांप कोई आम सांप नहीं, बल्कि गेहूमन था. बता दें कि पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में कोबरा सांप को स्थानीय भाषा में ‘गेहूमन’ कहा जाता है. यह भारत का एक बेहद ज़हरीला और खतरनाक सांप होता है. वीडियो में दावा किया गया है कि यह घटना बिहार की है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो राज्य के किस हिस्से से है.
सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जहां कुछ लोग इसे शेर दिल बच्चा बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स चिंता जता रहे हैं कि यह घटना कितनी खतरनाक हो सकती थी. एक यूजर ने लिखा, “अगर सांप ने बच्चे को डस लिया होता तो?” वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो की सच्चाई पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इतना जरूर है कि ऐसा कोई भी मंजर अपने आप में गंभीर और डरावना है. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सात सिरों वाला सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन