/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-snake-videos-1-2025-07-28-17-57-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है. खासकर अगर वो डर और हैरानी से भरा हो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा कोबरा सांप नजर आ रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वजह? इस कोबरा के एक नहीं, बल्कि पूरे सात सिर हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का कोबरा जमीन पर फन निकाले खड़ा है, लेकिन उसके सिर की संख्या सामान्य नहीं है. आमतौर पर एक सिर वाले सांप देखने को मिलते हैं, लेकिन इस वीडियो में सांप के सात सिर देखकर लोग अपने ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. किसी ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया, तो किसी ने इसे शिव का चमत्कार कह डाला.
तो क्या ऐसे होते हैं सांप?
असल में इस तरह के वीडियो वीएफएक्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जाते हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में डिजिटल टूल्स की सहायता से किसी भी वीडियो को असली जैसा दिखाना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. जानकारों के मुताबिक, ऐसे वीडियो की रचना आमतौर पर लोगों का ध्यान खींचने, व्यूज बढ़ाने या सनसनी फैलाने के मकसद से की जाती है.
कुछ ने सच मान लिया
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने इसे फेक बताते हुए चेतावनी दी कि ऐसे वीडियो को बिना पुष्टि के शेयर ना करें, वहीं कुछ लोग अब भी इसे सच मान बैठे हैं और धार्मिक भावनाओं से जोड़ रहे हैं. इस वायरल क्लिप ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आज के दौर में आंखों देखी चीज भी झूठ हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि हम जो भी ऑनलाइन देखें, उस पर सवाल उठाएं और तथ्यों की जांच करें.
ये भी पढ़ें- क्यों मां के साथ इस Baby Elephant का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल