New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/baby-elephant-video-viral-2025-07-28-13-15-49.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. रातों रात कोई भी स्टार बन जाता है या फिर मजाक का पात्र भी बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो लेकिन दिल छू लेना वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
Baby Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहना मुश्किल है. कई बार हमें जिस बात का यकीन ही नहीं होता ऐसा कुछ सामने आ जाता है. कभी किसी का विचार तो कभी किसी की तस्वीर तो कभी-कभी कोई ऐसा वीडियो भी सामने आ जाता है जो आपका दिल छू लेता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक बेबी एलीफेंट अपनी मां के साथ नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर ये वीडियो क्यों तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून की कोई जगह होती है तो वह है मां की गोद. जिस किसी को भी यह जगह मिल जाए उसे औऱ कुछ नहीं चाहिए होता है. इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी ऐसे ही इमोशन होते हैं. यकीन नहीं आता है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी तरह एक नन्हा सा हाथी अपनी मां की गोद में लेटा हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह इस दौरान अपने आप को न सिर्फ सुरक्षित महसूस कर रहा है बल्कि निश्चिंत भी लग रहा है. यही कारण है कि इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से ही अब तक करीब सवा लाख यूजर्स देख चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के खास रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा- आरामदायक और सुरक्षित तो मां की गोद ही हो सकती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- मां अद्भुत होती है. जबकि एक और यूजर ने लिखा- सोते वक्त चेहरे पर मुस्कान हो जो समझ लो मां का साया साथ है. प्यारा बच्चा. इस यूजर ने और भी लिखा कि मैंने अब तक इतनी शांत नींद नहीं देखी. बता दें कि इस पोस्ट को एक आईएफएस अधिकारी सुसंता नंदा ने साझा किया है.
Luxury is sleeping on four tons of love💕
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 24, 2025
Chotu fast asleep on its mothers lap-Pure love wrapped in wrinkles pic.twitter.com/yev6iNsB1M