दिव्यांका त्रिपाठी ने कारगिल विजय दिवस पर साझा किया बचपन का सपना, कहा- 'पहनना चाहती थी सेना की वर्दी'
घास नहीं, बल्कि औषधि है 'चिरचिटा'! जानें इसके अद्भुत फायदे
झारखंड के गुमला में मुठभेड़: तीन उग्रवादी ढेर, एके-47 सहित हथियार बरामद
इस प्रेग्नेंसी में फट सकता है मां का कलेजा, जानिए इसके लक्षण और कारण
'अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा', जो रूट के बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात
उदयपुर में बीडीएस छात्र की आत्महत्या मामला, दो फैकल्टी सदस्य निष्कासित
टाइप 2 डायबिटीज की दवा 'ग्लिपिजाइड' दिल के लिए खतरनाक: शोध में खुलासा
दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात, मुनक नहर पर एलीवेटेड रोड का बढ़ाया बजट, 18 विधानसभा क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
दिल्ली: द्वारका में मोबाइल चोर गिरफ्तार, 4 फोन बरामद

पति श्रीराम नेने संग ‘झीलों के शहर’ में छुट्टियां मना मुंबई लौटीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- ‘अतुल्य भारत से मंत्रमुग्ध’

पति श्रीराम नेने संग ‘झीलों के शहर’ में छुट्टियां मना मुंबई लौटीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- ‘अतुल्य भारत से मंत्रमुग्ध’

पति श्रीराम नेने संग ‘झीलों के शहर’ में छुट्टियां मना मुंबई लौटीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- ‘अतुल्य भारत से मंत्रमुग्ध’

author-image
IANS
New Update
‘झीलों के शहर’ उदयपुर में श्रीराम नेने संग छुट्टियां मनाती कैमरे में कैद हुईं माधुरी, बोलीं- ‘अतुल्य भारत’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस) । माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ ‘झीलों के शहर’ उदयपुर में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों उदयपुर के राजकुमार संग दिखे। इस शहर की यात्रा को माधुरी ने अद्भुत बताया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीराम नेने के साथ तस्वीरों की श्रृंखला साझा की। कैप्शन में लिखा, हैप्पी मंडे, दोस्तों! आशा है कि आपने गणतंत्र दिवस और अपने वीकेंड का आनंद लिया होगा। पिछले वीकेंड मैं उदयपुर में थी।”

अभिनेत्री ने अपनी छुट्टियों के बारे में और जानकारी देते हुए कैप्शन में आगे लिखा, “यह इतिहास की सैर थी। उदयपुर के राजकुमार (डॉ. लक्ष्यराज सिंह) के साथ समय बिताने और उनके महल को देखने और इतने सारे लोगों से बात करने का मौका मिला, जो अद्भुत रहा। अतुल्य भारत हमें हमेशा मंत्रमुग्ध करता रहता है। जय हिंद!

तस्वीरों में माधुरी और श्रीराम नेने सफेद रंग की पोशाक में तस्वीरों के लिए एक साथ पोज देते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी भी ली।

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने माता-पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें वे अपने पोतों आरिन और रियान (माधुरी-श्रीराम के बच्चों के नाम) के बारे में बात करते नजर आए थे। माधुरी दीक्षित की सास ने बताया था कि जब रियान और आरिन छोटे थे तब वह कैसे थे। उन्होंने बताया था कि आरिन हमेशा अपने छोटे भाई रियान की सुरक्षा के लिए आगे आता था।

डॉ. नेने को उनकी मां ने बताया था, वह अपने भाई रियान के लिए बहुत सुरक्षात्मक था। वह हमेशा कहता था, वह मेरा भाई है, मेरा छोटा भाई है। चाहे वह कहीं भी जाए, आरिन हमेशा उसका साथ देता।

फैमिली पॉडकास्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी शामिल हुईं, जिसमें उन्होंने बताया था कि रियान अपने बड़े भाई आरिन के लिए भी उतना ही सोचता है और उसके में भी भाई को सुरक्षा देने की भावना हमेशा रहती है।

माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ थी, जिसमें माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, संजय मिश्रा, राजपाल यादव समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment