बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ के बाद ब्रूक का शतक, तीसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की जोरदार वापसी
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में मलेरिया का कहर, प्रशासन की क्या है तैयारी
बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट, वीडियो देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
मराठी बनाम हिंदी विवाद पर प्रताप सरनाईक बोले, हम दोनों भाषा का सम्मान करते हैं
2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित
कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक
राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता : नीरज कुमार
चीन और एससीओ सदस्य देशों के बीच 2024 में व्यापार की मात्रा पांच खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक

आत्मविश्वास और संकल्प के साथ फिर से वर्कआउट को तैयार मनीषा कोइराला, दिखाई झलक

आत्मविश्वास और संकल्प के साथ फिर से वर्कआउट को तैयार मनीषा कोइराला, दिखाई झलक

आत्मविश्वास और संकल्प के साथ फिर से वर्कआउट को तैयार मनीषा कोइराला, दिखाई झलक

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन और वर्सेटाइल अभिनेत्री मनीषा कोइराला अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ प्रशंसकों को अक्सर रूबरू कराती रहती हैं। साइकिलिंग की झलक के बाद अभिनेत्री ने फिर से वर्कआउट शुरू करने की झलक दिखाई। कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “ फिर से शुरू।” वीडियो में अभिनेत्री कैजुअल आउटफिट के साथ कैप में नजर आईं। अभिनेत्री ने एनर्जेटिक गाने के साथ वर्कआउट की कुछ झलकियां भी दिखाई, जिसमें वह नए साल के लिए एकदम तैयार नजर आईं।

अपने इंस्टाग्राम को एक से बढ़कर एक पोस्ट के साथ गुलजार रखने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह दोस्तों के साथ काठमांडू की सड़कों पर साइकिलिंग करती दिखी थीं। ठंड के मौसम में दोस्तों संग एंजॉय करती कैमरे में कैद हुईं अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “काठमांडू में सर्दियों की सुबह।”

शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री कभी साइकि‍ल पर बैठी, तो कभी खड़े होकर पोज देते दिखाई दीं। गुलाबी रंग के ट्रैक सूट के साथ अभिनेत्री ने ब्लैक चश्मा लगा रखा, जिसमें वह काफी कूल नजर आ रही थीं।

मनीषा नई किताब लिखने की तैयारी में हैं, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। अभिनेत्री ने बताया था, “मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं। नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं। मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था, क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं। लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं। मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर।“

अभिनेत्री की यह दूसरी किताब है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में हील्ड: कैसे कैंसर ने मुझे नई जिंदगी दी लिखी थी, जिसमें कैंसर से जंग जीतने वाली अभिनेत्री ने निजी बातों और संघर्ष को खूबसूरती के साथ उतारा था।

मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment