बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट, वीडियो देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार वाला ऐसा स्टंट करता है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार वाला ऐसा स्टंट करता है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
noida sector 44 car stunt viral video

कार स्टंट वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नोएडा की सड़कों पर रील बनाने के चक्कर में जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रीन कलर की स्पोर्ट्स कार तेज रफ्तार में आती है, और उसमें से एक युवक बाहर निकलता है. युवक सड़क के बीचोबीच खड़ा होकर रील बनाना शुरू कर देता है.

Advertisment

फिल्मी अंदाज में बनाता स्टंट वीडियो

इसके बाद वह युवक गाड़ी से खतरनाक स्टंट करने लगता है. कार को गोल-गोल घुमाते हुए ‘डोनट स्टाइल’ में सड़क पर चलाया जाता है, जिससे सड़क पर धुएं का गुबार छा जाता है. वीडियो में यह सब कुछ बेहद नाटकीय अंदाज में फिल्माया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह सब रील बनाने के लिए जानबूझकर किया गया.

 बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-44 इलाके का है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू हो गई है.

नोएडा पुलिस ने जांच के लिए दिए आदेश

स्थानीय लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस तरह की हरकतें सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. सड़क पर इस प्रकार स्टंट करना न केवल खुद के लिए खतरनाक है बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है. वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में दिख रही कार और युवक की पहचान की जा रही है.  

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में इस तरह की हरकतें अब आम होती जा रही हैं. सवाल यह है कि कब तक लोग रील्स के लिए सड़क को स्टेज बनाते रहेंगे?

ये भी पढ़ें- ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train

Stunt Video Viral Viral News Viral Video
Advertisment