ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लोको पायलट कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लोको पायलट कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video train loco pilot

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी कब वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. जहां कुछ वीडियो आपको हंसने पर मजबूर करते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जो इंसानियत और संवेदनशीलता की एक बेहतरीन मिसाल पेश करता है.

Advertisment

इस पल को देख हो जाएंगे भावुक

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपत्ति स्टेशन पर पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही वो प्लेटफॉर्म पर आते हैं, ट्रेन चल चुकी होती है. दोनों उम्रदराज हैं और दौड़कर ट्रेन पकड़ना उनके लिए संभव नहीं था. लेकिन तभी एक ऐसा पल आता है, जो इस पूरे दृश्य को यादगार बना देता है.

लोको पायलट लेता है ब्रेक

वीडियो में देखा गया कि ट्रेन के लोको पायलट की नजर उन बुजुर्गों पर पड़ती है. जैसे ही वह देखता है कि दो बुजुर्ग ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक देता है. इसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति आराम से ट्रेन में चढ़ जाते हैं. कोई हड़बड़ी नहीं, कोई डर नहीं सिर्फ सम्मान और समझदारी का अद्भुत उदाहरण.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग लोको पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि “ऐसे लोगों की वजह से आज भी इंसानियत ज़िंदा है.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “आज के दौर में जब लोग सिर्फ नियम की बात करते हैं, इस पायलट ने इंसानियत को तरजीह दी सलाम है.”

हालांकि रेलवे नियमों के अनुसार चलती ट्रेन को रोकना सुरक्षा मानकों के खिलाफ होता है, लेकिन ऐसे मामलों में मानवीय दृष्टिकोण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह वीडियो साबित करता है कि तकनीक और नियमों के इस युग में भी इंसानियत की जगह अब भी ज़िंदा है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी नहीं बल्कि इसलिए जंजीर से बांधते हैं जग, आपको क्या लगा था?

Viral News Viral Video viral news in hindi indian trains Indian Train royal Indian train
      
Advertisment