Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम

Kolkata Gang Rape Case: मनोजित का व्यवहार कॉलेज स्टाफ के प्रति भी बेहद हिंसक रहा है. उसने एक बार कॉलेज के लाइब्रेरियन के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

Kolkata Gang Rape Case: मनोजित का व्यवहार कॉलेज स्टाफ के प्रति भी बेहद हिंसक रहा है. उसने एक बार कॉलेज के लाइब्रेरियन के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Manojit mishra criminal history

Rape Accused Manojit Mishra Photograph: (social)

Advertisment

Kolkata Rape Case: कोलकाता के चर्चित गैंगरेप मामले में आरोपी मनोजित मिश्रा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. आरोपी का आपराधिक इतिहास न केवल भयावह है बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे उसने कॉलेज परिसर को अपना अड्डा बना रखा था.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मनोजित के एक पूर्व सहपाठी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह हर शाम कॉलेज के यूनियन रूम में शराब पार्टी करता था. उसने यूनियन रूम को जैसे 'बार' में बदल दिया था, जहां उसकी मनमानी चलती थी. कोई भी उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता था क्योंकि सब उससे डरे हुए थे.

कॉलेज लाइब्रेरियन के साथ की थी मारपीट

मनोजित का व्यवहार न केवल छात्रों बल्कि कॉलेज स्टाफ के प्रति भी बेहद हिंसक रहा है. जानकारी के मुताबिक, उसने एक बार कॉलेज के लाइब्रेरियन के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं, जब कॉलेज में घुसने से रोका गया तो उसने एक सिक्योरिटी गार्ड की इतनी पिटाई कर दी कि उसके कान का पर्दा फट गया.

कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

यह भी सामने आया है कि मनोजित पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जुलाई 2019 में एक छात्रा की ड्रेस फाड़ने के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. वहीं मार्च 2022 में कोलकाता के स्विन्हो लेन इलाके में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप भी उस पर लगे थे. साथ ही, कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.

गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी

मनोजित मिश्रा को हाल ही में कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज के गार्ड रूम में उसके साथ रेप किया. यही नहीं, उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और किसी को न बताने की धमकी दी. मनोजित का संबंध तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भी रहा है. वह कॉलेज में टीएमसी छात्र इकाई का पदाधिकारी था.

यह भी पढ़ें: Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता गैंगरेप में SIT का चौंकाने वाला खुलासा, प्री प्लांड था पूरा कांड, इस शख्स ने की थी मदद

यह भी पढ़ें: West Bengal: पीड़िता को न बचाने का प्रयास किया न दी कोई सूचना, कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में इस शख्स को पकड़ा

West Bengal West Bengal News in hindi state news state News in Hindi kolkata crime news Kolkata law college rape case Kolkata Gang Rape Case
      
Advertisment