/newsnation/media/media_files/2025/06/28/kolkata-medical-college-2025-06-28-18-36-25.jpg)
kolkata medical college Photograph: (social media)
दक्षिण कोलकाता के कस्बे में मौजूद लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को शनिवार धर दबोचा गया है. यह गार्ड मौकाए वारदात पर उपस्थित था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि बुधवार शाम को 24 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. इस मामले को लेकर दो छात्रों- जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) और सरकारी लॉ कॉलेज के एक कर्मी मोनोजीत मिश्रा (31) को गुरुवार पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को धरदबोचा गया है. यह इस केस में चौथी बड़ी गिरफ्तारी है.
इसकी जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को शाम को हुई. घटना 7.30 बजे से 10.50 के बीच की थी. आगामी परीक्षा को लेकर महिला फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी. महिला कॉलेज में टीएमसीपी की महिला विंग की सचिव थी. उससे आरोपी ने कुछ चर्चा के लिए रुकने को कहा था.
महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा
इस दौरान मोनोजीत मिश्रा ने शाम को महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. उसे पीड़िता ने ठुकरा दिया. उसने बताया कि उसका एक बॉयफ्रेंड है. इसके बाद मिश्रा ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस बीच पीड़िता को घबराहट का दौरा पड़ा. उसने अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया. मगर मिश्रा ने उसे जाने देने से इनकार कर दिया. महिला ने शिकायत में कहा, "वह मुझे वॉशरूम के पास ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. उसने कई बार इसका विरोध भी किया.
आरोपी के सहयोगियों में अहमद और मुखर्जी ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. पीड़िता को जबरन गार्ड के कमरे में ले गए. यहां पर सुरक्षा गार्ड को जाने के लिए कहा गया. गार्ड के कमरे में आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया.
गार्ड को बाहर बैठाने का निर्देश दिया
पीड़िता ने शिकायत में लिखा कि मिश्रा ने अहमद और मुखर्जी को के साथ मुझे गार्ड के कमरे में ले गया. यहां पर गार्ड को बाहर बैठाने का निर्देश दिया." पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. इसमें सुरक्षा गार्ड बाहर घूमता हुआ नजर आया. उसने पीड़िता की सहायता, कॉलेज के अधिकारियों को सूचित करने या अलार्म बजाने का प्रयास नहीं किया. पीड़िता के सिर पर काफी चोटें आई हैं. पीड़िता का आरोप है कि मिश्रा ने उस पर हॉकी स्टिक से अटैक किया. शिकायत बताया कि मोबाइल फोन पर इसकी रिकॉर्डिंग की गई थी. उसे धमकी दी गई कि वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाएगा अगर वह इस घटना का जिक्र करती है.