'जेलेंस्की ने अभी तक नहीं पढ़ा शांति प्रस्ताव', रूस-यूक्रेन विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर बोले ट्रंप

US News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जेलेंस्की ने अभी तक अमेरिकी शांति प्रस्ताव को पढ़ा तक नहीं है.

US News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जेलेंस्की ने अभी तक अमेरिकी शांति प्रस्ताव को पढ़ा तक नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Trump on US peace plan for Ukrain

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

US News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे शांति समझौते को लेकर अमेरिकी लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक यूक्रेन ने अमेरिकी शांति समझौते पर सहमति नहीं जताई है. इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इससे थोड़े निराश हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें यकीन नहीं है कि ज़ेलेंस्की इससे सहमत होंगे या नहीं.

Advertisment

ज़ेलेंस्की ने अभी तक नहीं पढ़ा प्रस्ताव- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "हम राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी नेताओं से बात कर रहे हैं. मुझे थोड़ी निराशा है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव नहीं पढ़ा है." उन्होंने कहा कि, "रूस को इससे (प्रस्ताव से) कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ज़ेलेंस्की को इससे कोई आपत्ति है. उनके लोग इसे पसंद करते हैं. लेकिन वह तैयार नहीं हैं."

ट्रंप ने दुनियाभर के आठ संघर्षों को रोकने की दोहराई बात

इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर से दुनिया भर के आठ संघर्षों को रोकने की बात भी दोहराई. उन्होंने कहा कि, उन्हें लगता था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को भी समाप्त कर देंगे, लेकिन इसे आसान नहीं बनाया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि, "मैंने आठ युद्ध समाप्त किए. रूस और यूक्रेन, मुझे लगा था कि यह थोड़ा आसान होगा, लेकिन इसे आसान नहीं बनाया जा रहा है."

यूक्रेन को अमेरिकी प्रस्ताव में बदलाव की उम्मीद

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्र्पति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "उमरोव और जनरल ह्नातोव अमेरिका से यूरोप जा रहे हैं, जहां वे गुप्त शांति वार्ता कर रहे हैं. उन्हें पूरी जानकारी मिलने की उम्मीद है, खासक

Volodymyr Zelenskyy
President of Ukraine

र इस बारे में कि अमेरिकियों ने रूस को क्या संदेश दिया और अमेरिका अब यूक्रेन शांति योजना के लिए किन बिंदुओं में बदलाव करने को तैयार है."

ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति ट्रंप ने वर्क परमिट को लेकर किया ये बड़ा बदलाव, हजारों भारतीयों पर पड़ेगा असर

ज़ेलेंस्की ने कहा कि, 'स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ उनकी हाल ही में हुई बैठक सकारात्मक लेकिन मुश्किल रही. बता दें कि अमेरिकी दल रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के साथ लंदन और ब्रुसेल्स में बैठक करने वाले हैं, लेकिन अभी तक इस संघर्ष को रोकने पर सहमति नहीं बनी है. यही वजह है कि रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही है.

ये भी पढ़ें: US: 'ट्रंप को बल प्रयोग का अधिकार', ड्रग तस्करी से जुड़ी नावों पर हमलों को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने दी सफाई

US News
Advertisment