/newsnation/media/media_files/2025/12/08/donald-trump-on-us-peace-plan-for-ukrain-2025-12-08-07-47-37.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
US News: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे शांति समझौते को लेकर अमेरिकी लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक यूक्रेन ने अमेरिकी शांति समझौते पर सहमति नहीं जताई है. इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इससे थोड़े निराश हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें यकीन नहीं है कि ज़ेलेंस्की इससे सहमत होंगे या नहीं.
ज़ेलेंस्की ने अभी तक नहीं पढ़ा प्रस्ताव- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "हम राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी नेताओं से बात कर रहे हैं. मुझे थोड़ी निराशा है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव नहीं पढ़ा है." उन्होंने कहा कि, "रूस को इससे (प्रस्ताव से) कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ज़ेलेंस्की को इससे कोई आपत्ति है. उनके लोग इसे पसंद करते हैं. लेकिन वह तैयार नहीं हैं."
#WATCH | On the Russia-Ukraine war, US President Donald Trump says, "We have been speaking to President Putin and Ukrainian leaders, including President Zelenskyy. I am a little disappointed that President Zelenskyy hasn't read the proposal yet...Russia's fine with it… pic.twitter.com/g61SupVo4U
— ANI (@ANI) December 7, 2025
ट्रंप ने दुनियाभर के आठ संघर्षों को रोकने की दोहराई बात
इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर से दुनिया भर के आठ संघर्षों को रोकने की बात भी दोहराई. उन्होंने कहा कि, उन्हें लगता था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को भी समाप्त कर देंगे, लेकिन इसे आसान नहीं बनाया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि, "मैंने आठ युद्ध समाप्त किए. रूस और यूक्रेन, मुझे लगा था कि यह थोड़ा आसान होगा, लेकिन इसे आसान नहीं बनाया जा रहा है."
#WATCH | US President Donald Trump says, "...I ended eight wars...Russia and Ukraine, I thought it was going to be a little bit easier, but it's not being made easy..."
— ANI (@ANI) December 7, 2025
(Source: The White House) pic.twitter.com/GeV2MN73XC
यूक्रेन को अमेरिकी प्रस्ताव में बदलाव की उम्मीद
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्र्पति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "उमरोव और जनरल ह्नातोव अमेरिका से यूरोप जा रहे हैं, जहां वे गुप्त शांति वार्ता कर रहे हैं. उन्हें पूरी जानकारी मिलने की उम्मीद है, खासक
र इस बारे में कि अमेरिकियों ने रूस को क्या संदेश दिया और अमेरिका अब यूक्रेन शांति योजना के लिए किन बिंदुओं में बदलाव करने को तैयार है."
ये भी पढ़ें: US: राष्ट्रपति ट्रंप ने वर्क परमिट को लेकर किया ये बड़ा बदलाव, हजारों भारतीयों पर पड़ेगा असर
Zelensky confirmed that Umerov and Gen. Hnatov are en route to Europe from the U.S., where they’ve been engaged in backchannel peace talks. He expects a full briefing, especially on what the Americans conveyed from their Moscow contacts and which negotiation points the U.S. is… pic.twitter.com/eFZu38H0RM
— NOELREPORTS 🇪🇺 🇺🇦 (@NOELreports) December 7, 2025
ज़ेलेंस्की ने कहा कि, 'स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ उनकी हाल ही में हुई बैठक सकारात्मक लेकिन मुश्किल रही. बता दें कि अमेरिकी दल रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के साथ लंदन और ब्रुसेल्स में बैठक करने वाले हैं, लेकिन अभी तक इस संघर्ष को रोकने पर सहमति नहीं बनी है. यही वजह है कि रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us