/newsnation/media/media_files/2025/12/07/us-defense-secretary-hegseth-2025-12-07-10-46-18.jpg)
अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ Photograph: (X@SecWar)
US News: अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने देश में ड्रग तस्करी से जुड़ी कथित नावों पर की गई सैन्य कार्रवाई का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास बल प्रयोग करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि एगर वे उचित समझें तो उन्हें देश की रक्षा के लिए कार्रवाई करने का अधिकार है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास देश की सुरक्षा के लिए 'जैसा वह उचित समझें' कार्रवाई करने का अधिकार है.
ट्रंप कर सकते हैं बल प्रयोग- पीट हेगसेथ
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी इच्छानुसार बल का इस्तेमाल कर सकते हैं. शनिवार को रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में एक संबोधन के दौरान हेगसेथ ने हमलों की आलोचनाओं को भी खारिज कर दिया. बता दें कि कथित ड्रग्स तस्करी नौकाओं पर किए गए सैन्य हमलों में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इन हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय कानून के संभावित उल्लंघन को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे.
पीट हेगसेथ ने ऑपरेशन को बताया जरूरी
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इसे लेकर तर्क दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये ऑपरेशन जरूरी था. हेगसेथ ने इन ह्लों की तुलना 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बाद लिए गए फैसलों से की. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप किसी घोषित आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे हैं. जो देश में नाव के जरिये ड्रग्स लेकर आते हैं तो हम आपको ढ़ूंढ लेंगे और डुबो देंगे. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप देश के हितों की रक्षा के लिए जैसा सही समझेंगे, वैसी निर्णायक सैन्य कार्रवाई करने के स्वतंत्र हैं और करेंगे भी. पीट हेगसेथने कहा कि दुनिया के किसी भी देश को इस पर शक नहीं होना चाहिए.
अल-कायदा से की ड्रग्स तस्करों की तुलना
इसके साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री ने संदिग्ध ड्रग तस्करों की तुलना आतंकवादी संगठन अल-कायदा से की. अमेरिकी रक्षा मंत्री की ये टिप्पणी ट्रंप प्रशासन की ओर से हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के जारी करने के बाद आई है. जिसमें अमेरिका ने यूरोपीय साझेदारों को कमजोर बताया था. जिसका मकसद अमेरिकी ताकत को एक बार फिर से पश्चिमी देशों में स्थापित करना है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: ‘इमरान खान सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं’, PTI ने सेना की टिप्पणियों पर किया पलटवार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us