अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करेंगे ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, 'मुझे युद्ध सुलझाना पसंद'

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौके भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए संघर्ष को रोकने का दावा कर चुके हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने की देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया है. अब ट्रंप पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को भी रोकने की भी बात कर रहे हैं.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौके भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए संघर्ष को रोकने का दावा कर चुके हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने की देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया है. अब ट्रंप पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध को भी रोकने की भी बात कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
US President donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं. अब ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को कम कराने की कोशिश में हैं. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि उन्हें 'युद्ध सुलझाना पसंद है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि काबुल पर हमला इस्लामाबाद ने ही किया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.

Advertisment

जानें क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, अगर वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष सुलझा लेते हैं, तो यह नौवां युद्ध होगा जिसे वह सुलझाएंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, इस संघर्ष को सुलझाना उनके लिए आसान होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें पहले अमेरिका को 'चलाना' होगा. ट्रंप ने आगे कहा कि, "हालांकि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हमला किया है, या अफ़ग़ानिस्तान पर हमला हो रहा है. अगर मुझे इसे सुलझाना है, तो मेरे लिए इसे सुलझाना आसान है. इस बीच, मुझे अमेरिका को चलाना है." ट्रंप ने आगे कहा कि, "लेकिन मुझे युद्ध सुलझाना पसंद है. जानते हो क्यों? मुझे लोगों को मारे जाने से रोकना पसंद है और मैंने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है."

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव

बता दें कि इनदिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, जब से पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमला किया है. पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर टीटीपी आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है. पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी जवाबी कार्रवाई की. साथ ही डूरंड रेखा पर कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया, जिसमें उनके कई सैनिक मारे गए.

इसके बाद पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे के युद्धविराम का आह्वान करना पड़ा. हालांकि, शुक्रवार को युद्धविराम की अवधि समाप्त होने पर, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर हमला किया. जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों समेत आठ लोग मारे गए. इसके कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला रद्द करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: 'अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत', यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिर किया दावा

ये भी पढ़ें: Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ भीषण हादसा

pakistan afghanistan war world news in hindi President Trump president-donald-trump Donald Trump
Advertisment