/newsnation/media/media_files/2025/10/18/us-president-donald-trump-2025-10-18-11-06-20.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों के बीच युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं. अब ट्रंप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को कम कराने की कोशिश में हैं. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि उन्हें 'युद्ध सुलझाना पसंद है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि काबुल पर हमला इस्लामाबाद ने ही किया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही.
जानें क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, अगर वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष सुलझा लेते हैं, तो यह नौवां युद्ध होगा जिसे वह सुलझाएंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, इस संघर्ष को सुलझाना उनके लिए आसान होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें पहले अमेरिका को 'चलाना' होगा. ट्रंप ने आगे कहा कि, "हालांकि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हमला किया है, या अफ़ग़ानिस्तान पर हमला हो रहा है. अगर मुझे इसे सुलझाना है, तो मेरे लिए इसे सुलझाना आसान है. इस बीच, मुझे अमेरिका को चलाना है." ट्रंप ने आगे कहा कि, "लेकिन मुझे युद्ध सुलझाना पसंद है. जानते हो क्यों? मुझे लोगों को मारे जाने से रोकना पसंद है और मैंने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है."
#WATCH | US President Trump says, "I solved eight wars. Go to Rwanda and the Congo, talk about India and Pakistan. Look at all of the wars that we solved, and every time I solved, when they say If you solve the next one, you're gonna get the Nobel Prize. I didn't get a Nobel… pic.twitter.com/EWDq3EgApZ
— ANI (@ANI) October 17, 2025
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव
बता दें कि इनदिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, जब से पाकिस्तान ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमला किया है. पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर टीटीपी आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है. पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी जवाबी कार्रवाई की. साथ ही डूरंड रेखा पर कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया, जिसमें उनके कई सैनिक मारे गए.
इसके बाद पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे के युद्धविराम का आह्वान करना पड़ा. हालांकि, शुक्रवार को युद्धविराम की अवधि समाप्त होने पर, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर अफगानिस्तान पर हमला किया. जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों समेत आठ लोग मारे गए. इसके कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला रद्द करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: 'अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत', यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिर किया दावा
ये भी पढ़ें: Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ भीषण हादसा