Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ भीषण हादसा

Train Fire: पंजाब में सुबह-सुबह गरीबरथ ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन में आग लग गई, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. गनीमत की बात है कि अब तक कोई घायल नहीं हुआ है.

Train Fire: पंजाब में सुबह-सुबह गरीबरथ ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन में आग लग गई, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. गनीमत की बात है कि अब तक कोई घायल नहीं हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Garib Rath Train fire today in Punjab Ludhiana

Train Fire

पंजाब में गरीब रथ ट्रेन में आग लग गई है. शनिवार सुबह पंजाब के लुधियाना के सरहिंद स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के 19 नंबर एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. इसमें लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतर गए. अफरा-तफरी के वजह से ट्रेन से उतरने की वजह से कई यात्रियों को चोट लगी है. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. रेलवे ने मामले में एक बयान जारी किया. बयान के अनुसार, शुक्र की बात है कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. थोड़ी देर में ट्रेन रवाना हो गई है. 

सुबह सात बजे मिली आग लगने की सूचना

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन ने सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था. इसी दौरान, एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं दिखा दिया. उसने तुरंत शोर मचाया और चेन खींच दी. कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई, जिस वजह से कई यात्री घायल हो गए. कुछ लोगों का सामान भी छूट गया.

Train Fire
Advertisment