'अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत', यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिर किया दावा

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कही.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कही.

author-image
Suhel Khan
New Update
Donald Tumpr president of US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (White House YouTube)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने एक बार फिर से दोहराया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कही. बता दें कि ट्रंप ने बीते बुधवार को भी इसे लेकर दावा किया था कि भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि था कि पीएम मोदी ने भी इसे लेकर उन्हें आश्वासन दिया है. ट्रंप ने इस दावे के बाद भारत सरकार की भी इसे लेकर प्रतिक्रिया सामने आई.

Advertisment

जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान क्या बोले ट्रंप?

दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. जहां उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान, ट्रंप ने यह दावा दोहराया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा." बता दें कि इससे पहले बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें "आश्वासन" दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा.

ट्रंप ने कहा, "मुझे इस बात से खुशी नहीं थी कि भारत तेल खरीद रहा है. और उन्होंने (मोदी) आज मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा पड़ाव है." अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों के जवाब में, भारत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. नई दिल्ली ने कहा कि देश का ऊर्जा आयात "पूरी तरह से इसी उद्देश्य से निर्देशित होता है."

ट्रंप के दावे का विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है. अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं." मंत्रालय ने स्थिर ऊर्जा कीमतों और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के भारत के "दोहरे ऊर्जा लक्ष्यों" पर भी भी फोकस किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उन्हें बुधवार को मोदी और ट्रंप के बीच किसी भी फ़ोन कॉल की "जानकारी नहीं" है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत या टेलीफ़ोन कॉल हुई थी, इस सवाल पर, मुझे दोनों नेताओं के बीच कल हुई किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है." ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: उत्तर भारत में मौसम हुआ ठंडा, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर का वेदर रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनाव बरकरार, सीजफायर को लेकर शहबाज अलग-थलग पड़े

world news in hindi president-donald-trump President Trump Donald Trump
Advertisment