/newsnation/media/media_files/2025/05/29/U0Do3g2RgOCbibRLTkaR.jpg)
weather News
IMD Weather Report: उत्तर भारत से मानसून 2025 अब पूरी तरह विदा हो चुका है. इस वीकेंड यानी शनिवार (18 अक्टूबर) और रविवार (19 अक्टूबर) को मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रहेगी, जबकि दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय धुंध का असर दिखने लगा है. दोपहर में धूप और शाम को हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में छाएगी हल्की धुंध
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार (17 अक्टूबर) को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जब न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 18 अक्टूबर को सुबह और शाम हल्की ठंड के साथ धुंध छाई रहेगी. 19 से 21 अक्टूबर के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ने की संभावना है. इस दौरान हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी होगी, जिससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है.
यूपी-बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. 20 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे रातें ठंडी महसूस होंगी.
बिहार में फिलहाल आसमान साफ है, लेकिन दिवाली तक बीच-बीच में बादल दिखाई दे सकते हैं. मौसम विभाग ने बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. दिन में धूप तेज रहने से पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय जैसे जिलों में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है.
हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी की है. हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में 24 से 30 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 18 अक्टूबर को मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इंदौर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जिससे ठंडक बढ़ी है. IMD के अनुसार, दिवाली तक राज्य में तापमान और नीचे जा सकता है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 18 से 21 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है. मराठवाड़ा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को तूफानी बारिश की आशंका है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- भविष्य की जंग के लिए तैयार है भारतीय सेना : नॉर्दर्न कमांड ने मल्टी-डोमेन वॉरफेयर में रचा नया इतिहास