'भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी रखेंगे', PM मोदी से बात करने को उत्सुक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी से बातचीत करने की इच्छा जताई है. ट्रंप का कहना है कि वे दोनों देशों के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी से बातचीत करने की इच्छा जताई है. ट्रंप का कहना है कि वे दोनों देशों के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे

author-image
Suhel Khan
New Update
trump and pm modi

पीएम मोदी से बात करने को उत्सुक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप Photograph: (DD)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी से बात करने की इच्छा जताई है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वे अमेरिका और भारत के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी से बात करने की भी इच्छा जताई.

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच कारोबारी अड़चनों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे.' राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा कि, 'आने वाले हफ्तों में मैं अपने अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने को उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी.'

अमेरिका ने भारत पर लगाया है 50 फीसदी टैरिफ

बता दें कि अमेरिका ने दुनियाभार के देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. भारत भी उन्हीं देशों की सूची में शामिल हैं. जिनपर ट्रंप ने भारी टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में आया पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जिसके चलते दोनों देशों के बीच पिछले कुछ सप्ताह से तनाव बना हुआ है. 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान सामने आया है. ट्रंप ने रूस से भारत के तेल खरीदने को लेकर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. इसके बाद टैरिफ की दर 50 फीसदी हो गई. नया टैरिफ 27 अगस्त से प्रभाव में है. हफ्ते की शुरुआत में भी ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक घोषणा की थी. तब ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका का बेहद खास रिश्ता है. इसके साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा था कि मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा. इसके साथ ही ट्रंप ने जोर देकर कहा कि "चिंता की कोई बात नहीं है".

पुतिन से भी बात करने को तैयार ट्रंप

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात करने वाले हैं. दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करने की कोशिशों के तहत कई यूरोपीय नेता बातचीत के लिए अमेरिका का दौरा कर सकते हैं. ट्रंप ने दोनों देशों के संघर्ष से संबंधित वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताया, हालांकि उन्होंने दोहराया कि दोनों के बीच शांति संभव है.

ये भी पढ़ें: NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने भारत के उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

ये भी पढ़ें: नेपाल की जनता को PM मोदी का मैसेज- आपकी शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

PM modi world news in hindi Prime Minister Narendra Modi Donald Trump india us relation US President
Advertisment