NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बने भारत के उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

Vice President Election LIVE: NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए.

Vice President Election LIVE: NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
CP Radhakrishnan

CP Radhakrishnan Photograph: (Social Media)

Vice President Election LIVE: NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मंगलवार को 10 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी.  एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन तो इंडी गठबंधन की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में थे. संसद के नंबर गेम के लिहाज से ये चुनाव एनडीए की ओर जा रहा था.

Advertisment
  • Sep 09, 2025 23:56 IST

    रज्यसभा सांसद रेखा शर्मा क्या बोलीं

    रज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "हमें जितनी उम्मीद थी उससे बड़ी जीत हुई. इसका मतलब है INDI गठबंधन वाले भी अपने गठबंधन के साथ नहीं हैं हमारे साथ हैं."



  • Sep 09, 2025 22:17 IST

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होता है, मतदान गोपनीयता के साथ होता है और कई विपक्षी सांसदों ने भी सी.पी. राधाकृष्णन को वोट दिया है, इससे पता चलता है कि सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है। मैं NDA के सभी सांसदों और सी.पी. राधाकृष्णन को वोट देने वाले विपक्षी सांसदों का धन्यवाद करता हूं.



  • Sep 09, 2025 21:57 IST

    भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दी बधाई

    उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि उनका दीर्घकालिक अनुभव और समर्पण देश और राष्ट्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. मुझे विश्वास है कि उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन और उत्कृष्ट नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा.



  • Sep 09, 2025 21:19 IST

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन अब देश के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं... मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, प्रधानमंत्री और NDA के सभी दलों को भी धन्यवाद देता हूं. मुझे विश्वास है कि सी.पी. राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति के रूप में इस पद की गरिमा बढ़ाएंगे. मुझे खुशी है कि जब उनके चुनाव की घोषणा हुई, तो उनका पता महाराष्ट्र दिया गया. मुझे खुशी है कि सी.पी. राधाकृष्णन जो महाराष्ट्र के निवासी हैं, देश के उपराष्ट्रपति बने हैं... विपक्ष बड़बोलापन कर रहा था... लेकिन हुआ उल्टा और विपक्षी दल अपने वोट नहीं बचा पाए; उनके वोटों की एक बड़ी संख्या सी.पी. राधाकृष्णन को चली गई."



  • Sep 09, 2025 21:18 IST

    भाजपा सांसद रवि किशन ने दी बधाई

    भाजपा सांसद रवि किशन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "...विपक्ष भी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के नारे पर विश्वास करता है और आज उन्होंने साबित कर दिया कि विपक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके नए भारत की राजनीति का सम्मान करता है। आज जो परिणाम आया वह ऐतिहासिक है..."

     



  • Sep 09, 2025 20:47 IST

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी बधाई

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा कि आज मैं अपनी ओर से सी.पी. राधाकृष्णन को इस नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देती हूं. देश को आगे ले जाने में उनकी अहम भूमिका होगी, हम सभी को उनका मार्गदर्शन मिलेगा.



  • Sep 09, 2025 20:46 IST

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा कि यह अद्भुत और अकल्पनीय जीत है. जिस बड़े अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है, उससे साबित होता है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी और NDA पर भरोसा है. सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई. वे एक परिश्रमी, तपस्वी, कल्पनाशील समाजसेवी और उदार सोच वाले व्यक्ति हैं. हम सौभाग्यशाली होंगे कि हमें उनके संरक्षण में काम करने का अवसर मिलेगा क्योंकि वे राज्यसभा का संचालन करेंगे. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.



  • Sep 09, 2025 20:45 IST

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी

    उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन का जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा है. विपक्ष के भी कई नेताओं के वोट हमारे उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को मिले हैं. मैं सी.पी. राधाकृष्णन को निर्वाचित होने की बधाई देता हूं.



  • Sep 09, 2025 20:44 IST

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, "सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं."



  • Sep 09, 2025 20:43 IST

    मल्लिकार्जुन खरगे ने बधाई दी.

    कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी.



  • Sep 09, 2025 20:39 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे."



  • Sep 09, 2025 19:34 IST

    सी.पी. राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए

    NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए.



  • Sep 09, 2025 18:50 IST

    उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई

    उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई. इस चुनाव में NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी दल INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है.



  • Sep 09, 2025 17:00 IST

    क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले तीन दिनों तक हमारा ग्वालियर प्रवास अनेक सौगातों के साथ है. हमारी कामना और प्रयास है कि आने वाले दिनों में ग्वालियर क्षेत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे..."



  • Sep 09, 2025 13:46 IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डाला अपना वोट

    उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना वोट डाला. उनके मतदान का वीडियो भी सामने आया है. 



  • Sep 09, 2025 13:44 IST

    दोपहर तक 67 प्रतिशत वोटिंग, 528 सांसदों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

    उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोपहर 1.30 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक कुल 528 सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 



  • Sep 09, 2025 11:14 IST

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डाला वोट



  • Sep 09, 2025 11:13 IST

    प्रिंयका गांधी ने डाला वोट



  • Sep 09, 2025 11:13 IST

    नितिन गडकरी ने भी डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राष्ट्रपति पद के लिए अपना वोट डाल दिया है. 



  • Sep 09, 2025 11:13 IST

    राहुल, सोनिया, प्रियंका और खरगे ने डाला वोट

    उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने वोट डाला. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया.



  • Sep 09, 2025 11:12 IST

    प्रहलाद जोशी के घर पर डिनर

    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर आज रात डिनर का आयोजन किया गया है. 



  • Sep 09, 2025 10:33 IST

    संसद पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री

    पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं. 



  • Sep 09, 2025 10:05 IST

    पीएम मोदी के वोट डालने का वीडियो आया सामने



  • Sep 09, 2025 10:04 IST

    पीएम मोदी ने डाला वोट

    ठीक 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने डाला वोट



  • Sep 09, 2025 09:59 IST

    संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं.



  • Sep 09, 2025 09:58 IST

    हम जीतेंगे चुनाव- केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे

    केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का कहना है कि हम ही ये चुनाव जीतेंगे. हमारे पास बहुमत है. 



  • Sep 09, 2025 09:56 IST

    10 पीएम मोदी तो 10.15 बजे खरगे देंगे वोट

    उप राष्ट्रपति पद के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे. वे 10 बजे वोट देंगे. इसके बाद सवा 10 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वोट देंगे और फिर राहुल गांधी.



  • Sep 09, 2025 09:14 IST

    NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मतदान से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद

    एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चुनाव से पहले सुबह लोधी रोड इलाके में स्थित श्री राम मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और
     भगवान का आशीर्वाद लिया. 



  • Sep 09, 2025 09:12 IST

    भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा एनडीए उम्मीदवारः प्रहलाद जोशी

    उपराष्ट्रपति पद के लिए हो चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- "अगर कांग्रेस समझदारी से चुनाव करने का ईमानदार फैसला ले रही है, तो उनका उम्मीदवार बड़ी संख्या में मतों से हारेगा. अगर किसी को समझदारी से फैसला लेना है, तो उसे वोट नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस पार्टी के भीतर अपने उम्मीदवार को लेकर गहरा असंतोष है. यही वजह है कि हमें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा."



  • Sep 09, 2025 09:02 IST

    मतदान से पहले क्या बोले सीपी राधाकृष्णन

    मतदान से पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हम सब एक हैं. 



Vice President Election Vice President CP Radhakrishnan B. Sudarshan Reddy
Advertisment