/newsnation/media/media_files/2025/09/08/nepal-gen-z-protest-live-update-2025-09-08-14-43-26.jpg)
नेपाल सरकार की ओर से फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अस्थायी रूप से बैन करने के फैसले ने युवाओं को नाराज कर दिया है. नेपाल में सोमवार की सुबह से ही जेनरेशन Z का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. नेपाल में Gen Z प्रदर्शन की पल-पल की अपडेट के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहें.
- Sep 08, 2025 19:22 IST
विरोध प्रदर्शनों में अब तक 20 की मौत, 200 घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है. वहीं नेपाल में 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में से 16 काठमांडू घाटी में और दो इटाहारी में थे.
- Sep 08, 2025 18:49 IST
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सीमा सुरक्षाबल ने बढ़ाई सतर्कता
नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया,"नेपाल में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. सशस्त्र सीमा बल इस घटनाक्रम पर कड़ी नजर बना हुए है."
- Sep 08, 2025 17:08 IST
नेपाल में सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध हटने की संभावना, अब तक हिंसक प्रदर्शन में 18 की मौत
सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना है .काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई. नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाए जाने की संभावना है.
- Sep 08, 2025 14:52 IST
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास की बढ़ी सुरक्षा
नेपाल में प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति के आवास को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चौक चौबंद कर दी गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है.
प्रदर्शनकारियों ने जिस तरह बैरिकेड्स तोड़ते हुए संसद भवन और प्रतिबंधित इलाकों की ओर कूच किया था, उसके बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई है.
- Sep 08, 2025 14:50 IST
प्रदर्शन के दौरान एक की मौत, 80 जख्मी
नेपाल में मचे बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है. एक प्रदर्शन की मौत की जानकारी मिल रही है जबकि 80 लोगों को घायल होने की बात भी सामने आई है.
Nepal: One killed, dozens injured in 'Gen Z' protest as police use teargas, rubber bullets to disperse demonstrators
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/3zaMpJdmbB#Nepal#Protests#GenZ#killed#injured#NepalPolicepic.twitter.com/b1fkcMsd2H - Sep 08, 2025 14:48 IST
हमारी जिंदगी को नियंत्रित करना चाहती है सरकार: प्रदर्शनकारी
नेपाल में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारियों की मानें तो ये प्रदर्शन उन्होंने अपनी जिंदगी को कंट्रोल किए जाने के खिलाफ किया है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है. सरकार न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि हमारी जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.
🚨 #BreakingNews#Nepal में युवा आबादी सड़क से लेकर संसद तक।
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) September 8, 2025
🔥 ओली सरकार ने अपने खिलाफ बनते नैरेटिव पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया को बैन किया
🔥 बैन के विरोध में #GenZProtest ने सरकार की जड़ें हिला दीं।
🔥 बेकाबू प्रदर्शन पुलिस नियंत्रण से बाहर जा चुका है। pic.twitter.com/k69HIF1wWp - Sep 08, 2025 14:46 IST
राजधानी काठमांडू में 10 बजे तक लगा कर्फ्यू
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के बाद से ही युवाओं में रोष है. सोमवार 8 सितंबर को जेनरेशन जी ने संसद भवन में घुसकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसमें 1 की मौत और 80 लोगों को घायल होने की जानकारी भी है. इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.