Nepal Crisis Live Update: सुशीला कार्की ही होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, स्पीकर-राष्ट्रपति की बैठक में तय हुआ नाम

नेपाल में जेनरेशन Z के प्रदर्शन के बाद सरकार ने सोशल मीडिया से बैन तो हटा दिया लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों को जला दिया गया. पीएम समेत कई नेताओं के इस्तीफे हुए. मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहें. 

नेपाल में जेनरेशन Z के प्रदर्शन के बाद सरकार ने सोशल मीडिया से बैन तो हटा दिया लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों को जला दिया गया. पीएम समेत कई नेताओं के इस्तीफे हुए. मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहें. 

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Sushila Karki next PM

सुशीला कार्की ही होंगी नेपाल की अंतरिम पीएम Photograph: (Social Media)

नेपाल सरकार की ओर से फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अस्थायी रूप से बैन करने के  फैसले ने युवाओं को नाराज कर दिया है. नेपाल में सोमवार की सुबह से ही जेनरेशन Z का प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शन को उग्र होता देख नेपाल सरकार ने बैन तो हटा दिया लेकिन फिर भी Gen Z प्रदर्शन जारी रहा. वहीं कई सरकारी इमारतें जलाई गईं. कई नेताओं को पीटा गया. पीएम समेत कई मंत्रियों और राष्ट्रपति ने भी पद से इस्तीफा दिया.अब नेपाल में विद्रोह का तीसरा दिन है. मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहें. 

Advertisment
  • Sep 12, 2025 08:41 IST

    अंतरिम पीएम के लिए तय हुआ सुशीला कार्की का नाम

    Nepal Crisis Live Update: नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही उनके नाम को लेकर संसद के स्पीकर को सूचना दे दी गई है. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी नई सरकार के गठन के लिए राजनीतिक सहमति बनाने के लिए पार्टी नेताओं से परामर्श किया था. जिसमें कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर राष्ट्रपति पौडेल ने माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का और महासचिव गगन थापा तथा विश्वप्रकाश शर्मा से भी टेलीफोन पर बात की.



  • Sep 12, 2025 08:38 IST

    नेपाल की अंतरिम पीएम बनेंगी सुशीला कार्की

    Nepal Crisis Live Update: नेपाल में Gen-Z प्रदर्शन के बाद अब अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल संविधान के अनुच्छेद 61(4) के 'बाधा अडकाउ, फुकाउ'  प्रावधान के तहत सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त करने वाले हैं. बता दें कि नेपाल के संविधान के अनुसार, स्पष्ट प्रावधान है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति को प्रतिनिधि सभा का सदस्य होना जरूरी है. क्योंकि सुशीला कार्की सांसद नहीं हैं, इसलिए कानूनी आधार के लिए उनके नाम को लेकर लंबा मंथन चला.



  • Sep 11, 2025 10:47 IST

    नेपाली आर्मी चीफ के साथ होगी सुशीला कार्की की बैठक, पीएम के नाम पर लग सकती है मुहर

    नेपाल में राजनीतिक संकट और हिंसक प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को आर्मी चीफ और सुशीला कर्की के बीच अहम बैठक होना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में उनके बतौर पीएम नाम पर मुहर लग सकती है. साथ ही जेन Z की मांगों को लेकर भी चर्चा संभव है. नेपाल में जल्द सरकार बहाली को लेकर प्रयास किए जा सकते हैं. 



  • Sep 11, 2025 08:17 IST

    नेपाल में सरकार गठन को लेकर आज होगी अहम बैठक

    नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद हालातों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच गुरुवार को सरकार गठन को लेकर एक अहम बैठक होना है. 



  • Sep 10, 2025 14:53 IST

    नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी, काठमांडू जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द

    Nepal Crisis Live Update: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी है. इस बीच एयर इंडिया ने काठमांडू जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि हवाई अड्डा अभी भी बंद है. हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे."



  • Sep 10, 2025 13:10 IST

    प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के हिल्टन होटल में लगाई आग, धूं-धूंकर जल रही इमारत

    Nepal Crisis Live Update: नेपाल में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू के हिल्टन होटल में आग लगा दी. जिससे होटल की पूरी इमारत जलकर खाक हो गई. अभी भी इमारत से धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है.



  • Sep 10, 2025 12:07 IST

    नेपाल की नवलपरासी जेल से 500 कैदी फरार, भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट

    Nepal Crisis Live Update: नेपाल में तनवा कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच नेपाल की नवलपरासी जेल से 500 कैदी फरार हो गए. नेपाल के हालातों को देखते हुए भारतीय सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों को हाईअलर्ट पर रखा गया है.



  • Sep 10, 2025 11:00 IST

    नेपाल में 11 सितंबर सुबह 6 बजे तक लगा देशव्यापी कर्फ्यू, प्रदर्शनकारियों को सेना की चेतावनी

    नेपाल में 11 सितंबर सुबह 6 बजे तक लगा देशव्यापी कर्फ्यू, प्रदर्शनकारियों को सेना की चेतावनी



  • Sep 10, 2025 09:43 IST

    नेपाल के सभी एयरपोर्ट बंद, सैकड़ों यात्री फंसे, भारतीय भी शामिल

    नेपाल में  लगातार दो दिन चले हिंसक प्रदर्शन के बाद स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि नेपाल के सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में सैकड़ो विदेशी पर्यटक फंस गए हैं. इनमें भारतीय भी बताए जा रहे हैं. हालांकि भारत हालातों पर सीधे नजर रखे हुए हैं और अलर्ट मोड पर है. 



  • Sep 10, 2025 09:30 IST

    चुनाव आयोग के ऑफिस में आगजनी

    नेपाल के चितवन में प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन कार्यालय और चुनाव आयोग के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया है, जिस वजह से कई सारे दस्तावेज जलकर बर्बाद हो गए हैं. 



  • Sep 10, 2025 08:55 IST

    नेपाल की सीमा से लगे यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट, 24 घंटे रखी जा रही नजर

    Nepal Crisis Live Update:  पड़ोसी देश नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.यूपी सरकार ने कहा है कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त व निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.



  • Sep 10, 2025 08:27 IST

    नेपाल के हालातों पर भारत की नजर, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को दी ये सलाह

    Nepal Crisis Live Update: पड़ोसी देश नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों का तांडव जारी है. मंगलवार को नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कई बड़े नेताओं के आवास को आग के हवाले कर दिया. उग्र प्रदर्शन के बीच केपी शर्मा ओली सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मौजूदा हालात को देखते हुए नेपाल का त्रिभुवन इंंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. पड़ोसी देश के हालातों पर भारत करीब से नजर रख रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, “हम नेपाल के घटनाक्रम पर कल से ही करीब से नजर रख रहे हैं और इतने सारे नौजवानों की जान जाने से हमें गहरा दुख हुआ है.”



  • Sep 09, 2025 23:50 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे इस बात का दुःख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के अपने सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूँ."



  • Sep 09, 2025 20:55 IST

    नेपाल में सरकार गिरने के बाद भारत नेपाल सीमा को किया गया बंद

    नेपाल में सरकार गिरने के बाद भारत नेपाल सीमा को किया गया बंद

    नेपाल के प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े के बाद अब भारतीय नागरिकों का नेपाल में घुसना हुआ बंद

    नेपाल बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ने सभी को रोक दिया वहीं न्यूज़ नेशन की टीम पहुँची भारत नेपाल सीमा पर

    सीमा पर नेपाल सशस्त्र बलों ने 20 या बैरिकेडिंग और आगे जाने की अनुमति नहीं दी

    फ़िलहाल दो लाख से ज़्यादा छात्र काठमांडू पहुँच गए हैं और वह हंगामा उग्र होता जा रहा है



  • Sep 09, 2025 20:53 IST

    नेपाल हिंसा में अपडेट

    प्रदर्शनकारी  सरकारी संपत्ति के साथ साथ निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे है -काठमांडू के कालीमाटी पुलिस चौकी, कलंकी और सीता पीला' के विज़ुअल्स -पुलिस का कहीं नमोनिशान नहीं है.



  • Sep 09, 2025 19:37 IST

    दिल्ली में मौजूद नेपाल दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

    दिल्ली में मौजूद नेपाल दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, खुफिया विभाग को प्रदर्शन की उम्मीद

    - ग्राम मंत्रालय की खुफिया विभाग को दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास के बाहर प्रदर्शन की संभावना है

    - नेपाल के हालात देखते हुए मंडी हाउस के नजदीक नेपाल दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई

    - बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात, लगातार बढ़ रही है सुरक्षा बलों की संख्या

    - आवश्यकता होने पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी किया जा सकता है तैनात

    - दिल्ली में मौजूद है नेपाली श्रमिकों की बड़ी संख्या



  • Sep 09, 2025 19:36 IST

    नेपाल में जारी हिंसा को लेकर उत्तराखंड पुलिस बेहद सतर्क

     नेपाल हिंसा पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने कहा, "नेपाल में जारी हिंसा को लेकर उत्तराखंड पुलिस बेहद सतर्क है. तीन जनपदों में हमारी सीमा नेपाल से लगती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। हम सीमा सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं.



  • Sep 09, 2025 18:09 IST

    नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की हत्या

    नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की प्रदर्शनकारियों ने हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की मौत हो गई.



  • Sep 09, 2025 18:04 IST

    नेपाल के पीएम के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति ने अपना पद छोड़ा

    नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

     



  • Sep 09, 2025 16:10 IST

    काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने जारी किए नंबर

    काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें:

     +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134।"

     



  • Sep 09, 2025 14:17 IST

    पीएम शर्मा का इस्तीफा

    नेपाल के प्रदर्शनकारियों के वजह से वहां के प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा दे दिया है. संसद में आग लगा दी गई है. 



  • Sep 09, 2025 13:31 IST

    नेपाल कांग्रेस के हेड क्वार्टर को प्रदर्शनकारियों ने किया आग के हवाले

    नेपाल कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मुख्यमंत्री कार्यालय और जनकपुर में इमारतों को आग लगा दी गई. 

    https://x.com/ANI/status/1965322800547479782 



  • Sep 09, 2025 13:27 IST

    बंद किया गया त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    नेपाल में जेन जी के उग्र प्रदर्शन के चलते कई जगह पर आगजनी और पत्थरबाजी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच राजधानी काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है. इस दौरान  उड़ानों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.   यही नहीं एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. वहीं मंत्रियों समेत प्रदर्शकारियों के निशाने पर आने वाले अहम लोगों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.



  • Sep 09, 2025 12:24 IST

    नेपाली राष्ट्रपति के आवास पर कब्जा

    नेपाली राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा हो गया है. 



  • Sep 09, 2025 12:05 IST

    देखें प्रदर्शन का वीडियो

     



  • Sep 09, 2025 12:04 IST

    देखें प्रदर्शन की वीडियो



  • Sep 09, 2025 12:03 IST

    नौ मंत्रियों ने दिया इस्तीफा- सूत्र

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक नेपाल के नौ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से तीन ही मंत्रियों के नाम सामने आए हैं. 



  • Sep 09, 2025 11:52 IST

    देश छोड़ सकते हैं नेपाली पीएम

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़ सकते है. ओली के दुबई जाने की आशंका है. वे इलाज के नाम पर दुबई जाएंगे, 



  • Sep 09, 2025 11:37 IST

    रक्सौल-वीरगंज में उग्र हुआ प्रदर्शन

    नेपाल में लगातार दूसरे भी प्रदर्शन जारी है. सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की सुबह रक्सौल-वीरगंज एसपी ऑफिस के पास घंटा घर चौराहे पर जमकर पथराव की खबरें सामने आई हैं. वहीं आंदोलनकारियों पर पुलिस ने भी आत्म सुरक्षा के लिए आंसू गैस छोड़ी.  जबकि रक्सौल-वीरगंज मुख्यपथ पर कर्फ्यू तोड़ टायर जलाकर प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे हैं.  



  • Sep 09, 2025 11:30 IST

    स्वास्थ्य मंत्री ने भी दिया इस्तीफा

    नेपाल सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. गृहमंत्री, कृषि मंत्री के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है.  



  • Sep 09, 2025 11:19 IST

    नेपाल प्रदर्शन पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया

    नेपाल में हुए प्रदर्शन पर भारत सरकार ने टिप्पणी की है. विदेश मंत्रालय ने मामले में बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय का कगना है कि हिंसा के बाद की पूरी स्थिति पर हमारी नजर है. मृतकों के परिजनों के प्रति हम संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. 



  • Sep 09, 2025 10:52 IST

    केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

    नेपाल सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. 



  • Sep 09, 2025 09:09 IST

    ओली सरकार ने बुलाई आपात बैठक

    सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के बाद नेपाल हुए उग्र प्रदर्शन ने सरकार को घुटनों पर ला दिया है. सोमवार रात को ही सरकार ने लगाए गए प्रतिबंध तो हटा दिए हैं. लेकिन अब बात सरकार बचाने पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अब प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं गृहमंत्री पहले ही पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इस बीच ओली सरकार ने शाम को आपात बैठक बुलाई है. 



  • Sep 08, 2025 19:22 IST

    विरोध प्रदर्शनों में अब तक 20 की मौत, 200 घायल

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है. वहीं नेपाल में 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में से 16 काठमांडू घाटी में और दो इटाहारी में थे.



  • Sep 08, 2025 18:49 IST

    भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, सीमा सुरक्षाबल ने बढ़ाई सतर्कता

    नेपाल में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया,"नेपाल में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. सशस्त्र सीमा बल इस घटनाक्रम पर कड़ी नजर बना हुए है."



  • Sep 08, 2025 17:08 IST

    नेपाल में सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध हटने की संभावना, अब तक हिंसक प्रदर्शन में 18 की मौत   

    सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना है .काठमांडू में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद 18 लोगों की मौत हो गई. नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाए जाने की संभावना है. 



  • Sep 08, 2025 14:52 IST

    प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास की बढ़ी सुरक्षा

    नेपाल में प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति के आवास को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चौक चौबंद कर दी गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है. 

    प्रदर्शनकारियों ने जिस तरह बैरिकेड्स तोड़ते हुए संसद भवन और प्रतिबंधित इलाकों की ओर कूच किया था, उसके बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई है. 



  • Sep 08, 2025 14:50 IST

    प्रदर्शन के दौरान एक की मौत, 80 जख्मी

    नेपाल में मचे बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है. एक प्रदर्शन की मौत की जानकारी मिल रही है जबकि 80 लोगों को घायल होने की बात भी सामने आई है. 



  • Sep 08, 2025 14:48 IST

    हमारी जिंदगी को नियंत्रित करना चाहती है सरकार: प्रदर्शनकारी

    नेपाल में सड़कों पर उतरे युवा प्रदर्शनकारियों की मानें तो ये प्रदर्शन उन्होंने अपनी जिंदगी को कंट्रोल किए जाने के खिलाफ किया है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है.  सरकार न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि हमारी जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. 



  • Sep 08, 2025 14:46 IST

    राजधानी काठमांडू में 10 बजे तक लगा कर्फ्यू

    नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के बाद से ही युवाओं में रोष है. सोमवार 8 सितंबर को जेनरेशन जी ने संसद भवन में घुसकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसमें 1 की मौत और 80 लोगों को घायल होने की जानकारी भी है. इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. 



Nepal Gen Z Protest nepal Nepal Gen Z Protest Live
Advertisment