/newsnation/media/media_files/2025/10/02/rare-earth-and-asim-munir-2025-10-02-12-35-58.jpg)
जानें क्या होता है रेयर अर्थ? Photograph: (Social Media)
What is Rare Earth: दुनियाभर के कई देशों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिन्हें दुर्लभ तत्वों की श्रेणी में शामिल किया गया है. हालांकि ये तत्व कुछ ही देशों में मिलते हैं. जिन्हें रेयर अर्थ एलिमेंट्स कहा जाता है. रेयर अर्थ 17 रासायनिक तत्वों का एक समूह है. जिसका इस्तेमाल आधुनिक तकनीक में काफी अहम है. इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन से लेकर पतली स्क्रीन वाले टीवी के साथ ही डिजिटल कैमरे और एलईडी लाइट को बनाने में किया जाता है.
वहीं इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा स्थायी चुंबक बनाने में होता है. क्योंकि ऐसे चुंबक कई दशकों तक अपनी चुंबकीय शक्ति को बनाए रखते हैं. ये काफी शक्तिशाली होते हैं. इसके साथ ही इन्हें कितना भी छोटा या हल्का बनाया जा सकता है. यही वजह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर विंड टरबाइनों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. रेयर अर्थ एलिमेंट्स का इस्तेमाल रक्षा तकनीक में भी किया जाता है. लड़ाकू विमान और पनडुब्बियों के लिए भी रेयर अर्थ बहुत जरूरी होता है.
रेयर अर्थ को लेकर कैसे हुई पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती
दरअसल, पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गए थे. उनके ये दौरा हाल के कुछ महीनों में दूसरा अमेरिका दौरा था. लेकिन इस यात्रा के दौरान आसिम मुनीर ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी जमकर आलोचना हो रही है. बता दें कि पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे. ट्रंप से मुलाकात के दौरान आसिम मुनीर ने उन्हें एक डिब्बा भेंट किया. इस डिब्बे में दुर्लभ खनिज रखे हुए थे. ये दुर्लभ खनिज असल में रेयर अर्थ एलिमेट्स थे.
ट्रंप को रेयर अर्थ भेट करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में मुनीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ट्रंप को दुर्लभ खनिज यानी रेयर अर्थ का एक डिब्बा देते दिख रहे हैं. मुनीर ने ट्रंप को जो ब्रीफकेस दिया उसमें कुछ रंगीन पत्थर नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में हंगामा खड़ा हो गया है. साथ ही इसे लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. यही ने पाकिस्तान के एक सांसद ने तो मुनीर को सेल्समैन तक बता दिया.
क्या बोले पाक सीनेटर ऐमल वली खान
दरअसल, मुनीर राष्ट्रपति ट्रंप को रेयर अर्थ दुर्लभ खनिज भेंट कर पाकिस्तान की खनिज संपदा को उजागर करना चाहते थए लेकिन उनकी ये भेंट राजनीतिक शर्मिंदगी में बदल गई. पाकिस्तानी सीनेटर ऐमल वली खान ने मुनीर पर "एक विक्रेता की तरह" व्यवहार करने का आरोप लगाया, जबकि प्रधानमंत्री "एक प्रबंधक की तरह तमाशा देख रहे थे. ऐमल वली खान ने सवाल उठाया कि सेना प्रमुख किस हैसियत से विदेशी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने इसे संविधान के साथ मजाक और संसद की अवमानना बताया.
उन्होंने कहा कि, "यह तानाशाही है, लोकतंत्र नहीं." इसके साथ ही उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र की मांग की ताकि ट्रंप की शांति योजना के लिए पाकिस्तान के समर्थन, सऊदी अरब के साथ कथित रक्षा सौदे के विवरण और मुनीर द्वारा आम तौर पर नागरिक नेताओं के लिए आरक्षित राजनयिक संपर्कों पर स्पष्टीकरण मांगा जा सके.
ये भी पढ़ें: संभल में मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की तैयारी शुरू, छावनी में तब्दील इलाका