Ammonium Nitrate: जानें क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट? कैसे फर्टिलाइजर बनाने वाला ये केमिकल मचा सकता है भारी तबाही

Ammonium Nitrate: हरियाणा के फरीदाबाद से सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. जिसे एक विस्फोटक भी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट?

Ammonium Nitrate: हरियाणा के फरीदाबाद से सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. जिसे एक विस्फोटक भी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट?

author-image
Suhel Khan
New Update
ammonium nitrate

जानें क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट? Photograph: (Social Media)

Ammonium Nitrate: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार (10 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया. जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह अमोनियम नाइट्रेट हो सकती है. इसके साथ ही पुलिस ने दो राइफलें भी बरामद की हैं. ये विस्फोटक यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए एक कश्मीरी डॉक्टर की निशानदेही पर बरामद किया गया है.

Advertisment

जिसपर आरोप है कि उसने श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए थे. सूत्रों की मानें तो ये विस्फोटक और हथियार मुजम्मिल शकील नाम के एक अन्य डॉक्टर के पास रखे हुए थे. दूसरा डॉक्टर मुजम्मिल शकील भी कश्मीर का रहने वाला है और उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलवामा का रहने वाला ये डॉक्टर फरीदाबाद के अल-फलाह अस्पताल में काम करता था. ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अमोनियम नाइट्रेट किस प्रकार का विस्फोटक होता है और ये कितना खतरनाक होता है. इस विस्फोटक का कब और क्यों इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

जानें क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट?

बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट एक केमिकल होता है जो एक क्रिस्टल जैसा सफेद ठोस पदार्थ होता है. इसका निर्माण बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री में किया जाता है. इस केमिकल का इस्तेमाल सबसे अधिक फर्टिलाइजर यानी उर्वरक बनाने में किया जाता है. जो नाइट्रोजन का स्रोत माना जाता है. हालांकि इसका प्रयोग खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के लिए भी किया जाता है. बता दें कि ये केमिकल प्राकृतिक रूप में नहीं पाया जाता. ये केमिकल एक सिंथेटिक है जिसे अमोनिया और नाइट्रिक एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके बनाया जाता है. इसका निर्माम दुनियाभर में होता है और इसे खरीदना भी काफी सस्ता होता है.

अगर स्पष्ट शब्दों में कहें ये केमिकल एक नमक है जिसमें अमोनियम और नाइट्रेट के एक-एक आयन पाए जाते हैं जो अमोनिया (NH3) और नाइट्रिक एसिड (HNO3) के रिएक्शन से बनता है. इसका फॉर्मूला NH4NO3 होता है. अमोनियम और नाइट्रेट का उच्च स्तर इसे एक प्रभावी और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला उर्वरक बनाता है. यह केमिकल पानी में घुलनशील है, जो इसे सिंचाई प्रणालियों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाता है. बता दें कि दुनिया की अधिकांश खाद्य आपूर्ति अभी भी नाइट्रेट-आधारित उर्वरकों पर ही निर्भर है.

कैसे खतरनाक बन जाता है अमोनियम नाइट्रेट

भले ही ये केमिकल उर्वरक में इस्तेमाल किया जाता हो लेकिन ये एक ऑक्सीडाइजर भी है. यानी यह दहन के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है. इस केमिकल में दो प्रकार से विस्फोट हो सकता है. इसमें पहला ये कि अगर अमोनियम नाइट्रेट आग के संपर्क में आ जाए तो ये आग लगने से किसी ज्वलनशील पदार्थ के साथ मिल जाता है. अगर अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी मात्रा किसी स्थान पर लंबे समय तक छोड़ दी जाए तो ये वहां रखे-रखे सड़ने लगता है.

साथ ही ये समय के साथ नमी को सोख लेता है. उसके बाद ये विशाल चट्टान में बदल जाता है. जिससे ये बहुत खतरनाक बन जाता है. अगर ये आग के संपर्क में आ जाए तो रासायनिक प्रतिक्रिया बहुत अधिक तीव्र हो जाती है जिससे इसमें विस्फोट हो जाता है. ये इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इसके विस्फोट के अलावा इससे निकलने वाली जहरीली गैस से भी लोगों की जान चली जाती है. अमोनियम नाइट्रेट के फटने से नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया गैस सहित कई प्रकार की जहरीली गैसें निकलती हैं. जब हवा चलती है तो ये आसपास के लोगों के लिए भी खतरा बन जाता है.

ये भी पढ़ें: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP और TMC के बीच भिड़ंत, वंदे मातरम-जन गण मन को लेकर गरमाई सियासत

ये भी पढ़ें: अनंतनाग से फरीदाबाद तक, इस तरह हुआ टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश, दिल्ली को दहलाने की कोशिश में दो डॉक्टर

Ammonium Nitrate
Advertisment