/newsnation/media/media_files/2025/11/10/doctor-2025-11-10-12-50-15.jpg)
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. पहले जम्मू-कश्मीर से और अब दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया हैं. हैरान करने वाली बात यह है आतंकी के नेटवर्क में दो डॉक्टरों ने नाम शामिल हैं. फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 350 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट के साथ दो रायफलें बरामद की गई हैं. इस केस में डॉक्टर आदिल अहमद और डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया है. आदिल अनंतनाग और शकील पुलवामा से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि इस टेरर नेटवर्क में एक और डॉक्टर भी है, जो अभी फरार बताया जा रहा है. फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने बताया, "यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा संयुक्त अभियान है. एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को पकड़ लिया गया है. 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है. यह आरडीएक्स नहीं है."
#WATCH | Faridabad CP Satender Kumar says, "It is an ongoing joint operation between Haryana police and J&K police. An accused, Dr Muzammil, was nabbed. 360 kg of inflammable material is recovered yesterday, which is possibly ammonium nitrate. It is not RDX..." pic.twitter.com/SY8We176CD
— ANI (@ANI) November 10, 2025
आईएसआई कानेक्शन सामने आया
अनंतनाग के जीएमसी हास्पिटल में आदिल अहमद सीनियर डॉक्टर हैं. पुलिस के अनुसार, मुजम्मिल फरीदाबाद में एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. दोनों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. उनसे कई अहम सुराग के साथ प्लानिंग का खुलासा हो सकता है. रविवार को गुजरात एटीएस ने भी तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. इनमें से एक MBBS डॉक्टर है. उसका आईएसआई कानेक्शन सामने आया है.
आतंकियों से पास क्या मिला
फरीदाबाद में डॉक्टर के पास से कारतूस की तीन मैगजीन, आठ बड़े कारतूसों और तीन छोटे सूटकेसों से विस्फोटक मिले हैं. यह असॉल्ट रायफल है. 350 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया हैं. इस दौरान 20 टाइमर, बैटरी और अन्य उपकरण हैं. पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद में किराये के मकान की तलाशी में बारूदी जाखिरा प्राप्त हुआ है.
आतंकी नेटवर्क का कैसा हुआ पर्दाफाश
27 अक्टूबर के श्रीनगर में ऐसे पोस्टर सामने आए थे जो जैश ए मोहम्मद से संबंधित थे.
29 अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर की पहचान हुई. इसका नाम आदिल अहमद सामने आया.
6 नवंबर को डॉक्टर आदिल को सहारनपुर जिले से पकड़ा गया.
10 नवंबर को फरीदाबाद में बारूद का जखीरा मिला.
अनंतनाग के एक लॉकर से AK 47
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन दिन पहले सहारनपुर से डॉक्टर आदिल अहमद को पकड़ा था. उससे पूछताछ की गई तो निशानदेही के आधार पर गृह जिले अनंतनाग में एक लॉकर से एक AK-47 और कुछ विस्फोटक बरामद किए गए. इसके बाद गहन पूछताछ में फरीदाबाद में बारूदी जखीरे की जानकारी मिली. छापेमारी में 350 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: हिंद महासागर में बड़ा हादसा, म्यांमार से 300 प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, कई लापता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us