Pak Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा है कि अगर हम डूबे तो आधी दुनिया को लेकर डूबेंगे. पाक सेना प्रमुख ने ये बात अमेरिका में कही, जो सीधे तौर पर भारत को परमाणु हमले की धमकी मानी जा रही है. दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह से मात खाने के बाद पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं.
इसी बौखलाहट की वजह से वे लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इनदिनों आसिम मुनीर अमेरिका में हैं. जहां से उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा. बता दें कि शायद यह पहला मौका है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को इस तरह की धमकी दो हो.
अमेरिका के टैम्पा में क्या बोले आसिम मुनीर?
दरअसल, पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे थे. जिसका आयोजन बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद ने किया था. इस दौरान आसिम मुनीर ने कहा कि, पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न मुल्क है, अगर हमें डूबने का खतरा हुआ तो हम आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूबेंगे.
सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी दिया बयान
बता दें कि पास सेना प्रमुख आसिम मुनीर मई में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका पहुंचे हैं. जहां वह एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इस दौरान आसिम मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी निशाना साधा. मुनीर ने कहा कि, "हम सिंदु नदी पर भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे. लेकिन जब ऐसा होगा तो हम इसे दस मिसाइलों से उड़ा देंगे." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम मुनीर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी किसी भारतीय की जागीर नहीं है. उन्होंने धमकी के लहजे में कहा कि हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है.
मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक
इसके साथ ही आसिम मुनीर ने पाकिस्तान की भी पोल खोली. उन्होंने भारत को मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान की तुलना डंप ट्रक से की. मुनीर ने कहा कि, "भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं."
ये भी पढ़ें: संसद से ECI मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेगा इंडिया ब्लॉक, 'वोट चोरी' के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार