Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया के तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली आ रहे एक विमान को चेन्नई की ओर डायवर्ट करना पड़ा. इस विमान में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद उड़ान भर रहे थे. घटना रविवार की है. जिसके बारे में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने खुद जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, क्रू को रास्ते में खराब मौसम के कारण विमान में संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला. उसके बाद विमान को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन ने भी इसकी पुष्टि की है. उसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट A12455 को चेन्नई में सुरक्षित उतार लिया गया.
एयर इंडिया ने दी ये जानकारी
इस घटना पर एयर इंडिया का भी बयान सामने आया है. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि, 10 अगस्त को फ्लाइट संख्या AI2455 ने तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. तभी चालक दल ने विमान में संदिग्ध तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के बारे में पता चला. उसके बाद एहतियातन विमान को चेन्नई की ओर मोड दिया गया. जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि, हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. उन्होंने कहा कि चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उन्हें सहायता प्रदान कर रहे हैं. साथ ही यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. इस फ्लाइट में कई सांसद सवार थे.
कांग्रेस सांसद ने किया पोस्ट
इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2455- जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही ये कष्टदायक यात्रा में बदल गई और हमें अभूतपूर्व अशांति का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद, कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया. लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए एयरपोर्ट के चक्कर लगाते रहे, जब तक कि हमारे पहले प्रयास के दौरान एक दिल दहला देने वाला क्षण नहीं आ गया, बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था. उस पल में, कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली. दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया."
विमान में सवार थे ये सांसद
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के इस विमान में केरल से सासंद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ यूडीएफ कन्वेनर अदूर प्रकाश, सीनियर कांग्रेस नेता के. सुरेश, के. राधाकृष्णन और तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी सवार थे.
ये भी पढ़ें: संसद से ECI मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेगा इंडिया ब्लॉक, 'वोट चोरी' के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम