Weather Update: मानसूनी बारिश ने देश के कई राज्यों में हालात खराब कर दिए हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मैदानी इलाकों में भी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को भी देश के कई राज्यों में भारी तो कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले रविवार और शनिवार को भी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को जलभराव और जाम जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का मिजाज
सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली के मौसम की. तो यहां शनिवार को दिनभर बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. वहीं रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. अब मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. हालांकि इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से भी सामना करना पड़ सकता है.
तेलंगाना में 17 अगस्त तक बारिश का अलर्ट
उधर दक्षिणी राज्य तेलंगाना के लिए मौसम विभाग ने 17 अगस्त यानी रविवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. इससे पहले शनिवार और रविवार तो राज्य के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.
इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बुधवार यानी 13 अगस्त को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही पूर्व मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय इलाकों में भी बारिश की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में 13 से 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है.
बीते दिन इन राज्यों में हुई भारी बारिश
वहीं कल यानी रविवार को देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, असम, मेघालय और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर 7-20 सेमी बारिश हुई. वहीं पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलावा सिक्किम, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ कराईकल में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से बढ़ा खतरा, उत्तराखंड में मंडरा रहा नया संकट
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नहीं है अभी BCCI का ध्यान, बोर्ड का आया रिएक्शन