रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नहीं है अभी BCCI का ध्यान, बोर्ड का आया रिएक्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की खबरों पर BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया है. बोर्ड ने कहा कि अभी उनका ध्यान एशिया कप (Asia Cup 2025) पर है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की खबरों पर BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया है. बोर्ड ने कहा कि अभी उनका ध्यान एशिया कप (Asia Cup 2025) पर है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli Photograph: (Social Media)

Advertisment

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद से ही फैंस के मन में कई सवाल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद कोहली और विराट संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब इसपर BCCI का रिएक्शन सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा.

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि बीसीसीआई चाहता ही कि वनडे टीम का हिस्सा बने रहने के लिए रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलें.

BCCI का हैरान करने वाला रिएक्शन

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से अब इन सब मामले पर BCCI के एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का भविष्य BCCI के लिए बड़ी चिंता का विषय नहीं है. फिलहाल बोर्ड का पूरा ध्यान 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है.

रोहित-विराट पर BCCI जल्दी में नहीं लेगा कोई फैसला

सूत्र ने विराट-रोहित की रिटायरमेंट की खबरों पर कहा, "अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायरमेंट लेना चाहेंगे तो वो BCCI ऑफिशियल्स को इसकी जानकारी दे देंगे. वैसे ही जैसे उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेने से पहले किया था. टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो बीसीसीआई का पूरा ध्यान इस वक्त अगले महीने से होने वाले एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक शानदार टीम भेजने पर है." रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि BCCI कभी भी जल्दीबाजी में ऐसा फैसला नहीं लेगा. वो भी तब जब संन्यास होने वाले खिलाड़ी काफी पॉपुलर हों.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam को अब एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में मौका मिलना मुश्किल, WI vs PAK के दूसरे वनडे में जीरो पर हुए आउट

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: नहीं देखा होगा कभी ऐसा कैच, एक हाथ में 2 कैन की बोतल और एक हाथ से लपक लिया Catch, देखें वीडियो

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma विराट कोहली bcci रोहित शर्मा
      
Advertisment