/newsnation/media/media_files/2025/12/28/zelensky-and-putin-2025-12-28-08-39-19.jpg)
कीव पर हमले के बाद पुतिन पर भड़के जेलेंस्की Photograph: (X@ZelenskyyUa/RT)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले पौने चार साल से जंग चल रही है. जिसे खत्म करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्त के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ कई बार बातचीत की, लेकिन अभी तक उनका कोई सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है. आज राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच फिर बैठक होगी.
दोनों नेताओं के बीच ये बैठक अमेरिका के फ्लोरिडा में होगी. लेकिन इस बैठक से पहले शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया. रूस के इस हमले के बाद जेलेंस्की ने पुतिन पर निशाना साधा और उन्हें 'मैन ऑफ वॉर' बताया.
ट्रंप से पहले कनाडा के पीएम से मिले जेलेंस्की
बता दें कि फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक से एक दिन पहले, नोवा स्कोटिया के हैलिफ़ैक्स में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की ने इस लंबे समय से चल रहे हमले को रूस के इरादों से जोड़ा. जेलेंस्की ने कहा कि, "हम शांति चाहते हैं और वह युद्ध." फ्लोरिडा में होने वाली बैठक के लिए अमेरिका जाते समय जेलेंस्की कनाडा में रुके. जहां उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की.
Ukraine did not start this war. Russia started it. Ukraine supported President Trump’s proposal for a ceasefire. Ukraine has agreed to many different compromises, and this is documented in our draft agreements, in our 20-point plan. Ukraine is willing to do whatever it takes to…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 27, 2025
जेलेंस्की ने नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं संग की चर्चा
इसी मुलाकात के दौरान उन्होंने पुतिन पर निशाना साधा. माना जा रहा है जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात के दौरान करीब चार साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से 20 सूत्री शांति योजना पर सहमति बन सकती है. बता दें कि ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी शांति प्रस्ताव के लिए उनकी 'मंजूरी' आवश्यक होगी. कनाडा में अपने प्रवास के दौरान, ज़ेलेंस्की ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ-साथ नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी चर्चा की. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध के वास्तविक और न्यायसंगत अंत से बचने और उसमें हेरफेर करने से रोकने के लिए युद्धक्षेत्र और कूटनीतिक मोर्चे दोनों पर मजबूत रुख अपनाने का आग्रह किया.
पीएम मार्क कार्नी से मुलाकात के बाद क्या बोले जेलेंस्की?
इन बैठकों के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "पुतिन को युद्ध के वास्तविक और न्यायसंगत अंत से बचने और उसमें हेरफेर करने से रोकने के लिए मोर्चे और कूटनीति दोनों पर मजबूत रुख अपनाने की आवश्यकता है. दुनिया के पास सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त शक्ति है."
ये भी पढ़ें: 'रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन पर किए 1300 ड्रोन हमले', सीजफायर की कोशिशों के बीच जेलेंस्की ने किया दावा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us