/newsnation/media/media_files/2025/12/22/volodymyr-zelensky-on-russia-war-2025-12-22-08-21-17.jpg)
वोलोडिमीर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन Photograph: (X@ZelenskyyUa)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच शांति बहाली के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेस्की ने दावा किया है कि पिछले सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर 1300 ड्रोन, 1200 हवाई बम और नौ मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी.
रूस के हमले को लेकर क्या बोले जेलेंस्की?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई देशों से मिल रही मदद का हवाला देते हुए कहा कि, यूरोपीय परिषद ने 2026-27 के लिए 90 अरब यूरो आवंटित किए हैं, इसके साथ ही नॉर्वे और जापान से सहायता पैकेज और पुर्तगाल के साथ एक समुद्री ड्रोन समझौता भी हुआ है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, "पिछले सप्ताह, रूस ने यूक्रेन पर लगभग 1,300 हमलावर ड्रोन, लगभग 1,200 निर्देशित हवाई बम और विभिन्न प्रकार की नौ मिसाइलें दागीं हैं. जिससे ओडेसा क्षेत्र और हमारा दक्षिणी भाग विशेष रूप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हमारी सेनाएं इन क्षेत्रों में सामान्य जीवन बहाल करने के लिए अपना काम कर रही हैं. हम इस रूसी आतंक का कई स्तरों पर मुकाबला कर रहे हैं."
Over the past week, Russia has launched approximately 1,300 attack drones, nearly 1,200 guided aerial bombs, and 9 missiles of various types against Ukraine. Odesa region and our south were hit particularly hard. Our services continue their work to restore normal life in the… pic.twitter.com/oKsQDOUjD2
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 21, 2025
जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि, "इस सप्ताह यूक्रेन के लिए वित्तीय सुरक्षा गारंटी पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिसमें यूरोपीय परिषद द्वारा 2026-2027 के लिए 90 अरब यूरो का आवंटन, साथ ही नॉर्वे और जापान से पर्याप्त सहायता पैकेज और समुद्री ड्रोन के संयुक्त उत्पादन पर पुर्तगाल के साथ एक समझौता हुआ है."
शुक्रवार रात ओडेसा क्षेत्र में हुए ताबड़तोड़ हमले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात ओडेसा क्षेत्र पर हुए रूसी हमले में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं. वहीं यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा कि, रूस ने पिवडेन्ने शहर में बंदरगाह के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल से हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस पिछले नौ दिनों से लगातार ओडेसा पर हमले कर रहा है, जिसके चलते शहर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई है.
Peace is better than war, but not at any cost, because we have already paid a high price. What matters for us is a just, durable peace – one that cannot be violated by another whim of Putin or any other Putin-like figure. It is extremely important to have strong security…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 20, 2025
यूक्रेन-अमेरिका के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत जारी
इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की वार्ता टीमें युद्ध समाप्त करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, "यूक्रेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की वार्ताकार टीमें इस युद्ध को सम्मानजनक शांति के साथ समाप्त करने के रास्ते तलाशने में लगी हुई हैं. रूस के खिलाफ हमारे दीर्घकालिक प्रतिबंध भी लगातार काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि हमलावर को यह समझना होगा कि युद्ध से कोई लाभ नहीं होता और यह हमेशा वहीं लौटता है जहां से शुरू होता है. मैं यूक्रेन की मदद कर रहे सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. हमें अपने देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना होगा ताकि कूटनीति के जरिए रक्तपात को समाप्त करने का वास्तविक अवसर मिल सके."
ये भी पढ़ें: 'शांति वार्ता विफल रही तो यूक्रेन के ज्यादा क्षेत्र पर करेंगे कब्जा', पुतिन की यूरोपीय देशों को चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us