/newsnation/media/media_files/2024/12/18/VR3c2iuoGTYEOArFycwH.jpg)
यूक्रेन को लेकर पुतिन की यूरोप के देशों को चेतावनी Photograph: (ANI)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में शांति वार्ता को लेकर यूरोपीय देशों को चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि अगर शांति वार्ता मॉस्कों की शर्तों को पूरा करने में विफल रहती है तो रूस, यूक्रेन में अपने क्षेत्र नियंत्रण विस्तार को आगे बढ़ा सकता है. उन्होंने बुधवार को इस बात के संकेत दिए कि कूटनीतिक प्रयास विफल होने की स्थिति में क्रेमलिन हर हाल में सैन्य बल का प्रयोग करने के लिए तैयार है.
यूक्रेन के सहयोगियों को पुतिन की चेतावनी
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन बुधवार को वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के साथ तनाव का भी जिक्र किया. पुतिन ने कहा कि रूस बातचीत के माध्यम से और संघर्ष के मूल कारणों को दूर करने के समाधान चाहता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि सार्थक संवाद के अभाव में मॉस्को की प्रतिक्रिया और कठोर होगी. उन्होंने कहा कि, "यदि विरोधी पक्ष और उसके विदेशी समर्थक (यूरोपीय देश) सार्थक संवाद में शामिल नहीं होते तो रूस सैन्य ताकत के आधार पर अपनी ऐतिहासिक जमीन को मुक्त कराएगा."
फरवरी 2022 में शुरू हुई थी जंग
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 में जंग शुरू हुई थी. जिसमें अब तक हजारों सैनिकों और आम नागरिकों की जान जा चुकी है. दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी काफी कोशिशें कर चुके हैं लेकिन उनकी अब तक की सभी कोशिशें नाकाम रही हैं. ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम के लिए नए सिरे से अंतरराष्ट्रीय कोशिश शुरू हो रही है. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ये बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: शांति समझौते के 'पहले से कहीं अधिक करीब', ट्रंप का दावा- यूरोपीय नेताओं का मिल रहा जबरदस्त समर्थन
अभी दूर नहीं हुए मॉस्को और कीव के बीच मतभेद
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि बर्लिन में उच्च स्तरीय चर्चाओं के बाद समझौता पहले से कहीं अधिक करीब है, हालांकि प्रमुख मतभेद अभी भी अनसुलझे हैं. तमाम कूटनीतिक कोशिशों के बाद भी मॉस्को और कीव के बीच दूरियां कम नहीं हुई हैं. पुतिन ने दावा किया है कि रूस की सेनाएं रणनीतिक पहल को मजबूती से संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि, रूस अपनी सीमा के साथ एक बफर सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करेगा. इसके साथ ही पुतिन ने रूसी सैनिकों को युद्ध में निपुण और उनके युद्ध अनुभव में बेजोड़ बताया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us