/newsnation/media/media_files/2025/11/03/us-president-trump-on-pakistan-nuclear-weapon-test-2025-11-03-12-56-09.jpg)
donald trump (X@WhiteHouse)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (स्थानीय समय) को जानकारी दी कि बर्लिन में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच चल रही बातचीत के बाद यूक्रेन और रूस के बीच चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए शांति समझौता 'पहले से कहीं अधिक करीब' है. व्हाइट हाउस में बोलते हुए, ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को जर्मनी, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, पोलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड और नीदरलैंड समेत यूरोपीय नेताओं से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ये संघर्ष का अंत देखना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, "हम इसे पूरा करेंगे. मुझे लगता कि अब हम करीब हैं और वे आपको बताएंगे कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई बातचीत के बाद वे भी अब करीब हैं. मुझे लगता है कि अब हम पहले से कहीं अधिक करीब हैं... हम बहुत सी जानें बचाना चाहते हैं."
हमें दोनों पक्षों को एकमत करना होगा: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने संभावित समझौते के समय और शर्तों पर रूस और यूक्रेन को एकमत होने का जिक्र किया है. उन्होंने कहा, “इस समय, रूस समझौता करना चाहता है, लेकिन समस्या यह है कि वे इसे समाप्त करना चाहेंगे और यूक्रेन भी इसे खत्म करना चाहेगा. हमें दोनों पक्षों को एकमत करना होगा. ट्रंप की ये टिप्पणियां यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए बर्लिन में अमेरिकी, यूरोपीय और नाटो नेताओं और जेलेंस्की के बीच घंटों चली राजनयिक चर्चा के बाद आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय नेता यूक्रेन के ​किसी भी पश्चिमी सुरक्षा गारंटी का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गए हैं.
रूस ने यूक्रेन पर 153 ड्रोन दागे
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इससे पहले संकेत दिया था कि यूक्रेन पश्चिमी देशों से सुरक्षा आश्वासन मिलने पर नोटों की सदस्यता की महत्वाकांक्षाओं को छोड़ने को पूरी तरह से तैयार है. इस बीच,रात भर में रूस ने यूक्रेन पर 153 ड्रोन दागे. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि 17 ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचे. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने 130 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us