Mexico Plane Crash: मैक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ा विमान हादसा, इमारत से टकराया प्राइवेट जेट, 7 लोगों की मौत

Mexico Plane Crash: मैक्सिको के मध्य हिस्से में एक प्राइवेट विमान इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो क्रू मेंबर थे.

Mexico Plane Crash: मैक्सिको के मध्य हिस्से में एक प्राइवेट विमान इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो क्रू मेंबर थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane crash

plane crash

Mexico Plane Crash: मैक्सिको के मध्य हिस्से में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया. यहां पर एक छोटा प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त सामने आया जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास कर  रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना सैन माटेओ एटेंको इलाके में सामने आई है. टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर और राजधानी मेक्सिको सिटी से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में यह मौजूद है.

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था कि तभी हादसे का शिकार हो गया. मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में आठ यात्री मौजूद थे. इसमें दो क्रू मेंबर सवार थे. उन्होंने कहा, अब तक सात शव बरामद किए गए हैं. यहां पर तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

क्या है प्लेन क्रैश की वजह 

शुरुआती जांच में पता चला है कि पायलट तकनीकी खराबी के कारण विमान को एक फुटबॉल मैदान में उतारने का प्रयास कर रहा था, तभी विमान पास की एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग से जा टकराया. टक्कर के बाद ही विमान में भीषण आग लग गई. इससे मामला गंभीर हो गया. 

130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि आग के कारण आसपास के करीब 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. यहां पर दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. राहत दल मौके पर पहुंच गया.  अधिकारियों ने बताया कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की आवश्यकता थी. पता लगाया जा रहा है कि क्या हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है या मौसम या मानवीय चूक की वजह से. जांच पूरी होने के बाद मृतकों की पहचान और हादसे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. 

ये भी पढ़ें: Sydney Terrorist Attack: आतंकियों का ISIS कनेक्शन! 6 साल पहले निगरानी पर था नावीद अकरम, सिडनी हमला एक सोचीसमझी साजिश

Mexico plane crash airplane crash
Advertisment