Zelensky-Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा मोड़! फ्लोरिडा में जेलेंस्की करेंगे ट्रंप से मुलाकात, शांति वार्ता पर टिकी दुनिया की नजर

Zelensky-Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कल यानी 28 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस बैठक को शांति समझौते की दिशा में अहम माना जा रहा है.

Zelensky-Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कल यानी 28 दिसंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस बैठक को शांति समझौते की दिशा में अहम माना जा रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Trump and Zelenskyy Meeting

Photograph: (X@ZelenskyyUa)

Zelensky-Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रविवार (28 दिसंबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात करने जा रहे हैं. इस बैठक को शांति समझौते की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है. हालांकि जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि इस मुलाकात से किसी अंतिम समझौते की उम्मीद फिलहाल नहीं की जानी चाहिए.

Advertisment

जेलेंस्की ने मीडिया को दी जानकारी

पत्रकारों से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा कि इस बैठक का मकसद युद्ध समाधान से जुड़े लंबित मुद्दों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि कोशिश यह रहेगी कि बातचीत के जरिए ज्यादा से ज्यादा बिंदुओं पर सहमति बनाई जा सके. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले चार साल से चल रही जंग में दोनों देशों को भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. इसी वजह से अमेरिका और यूरोपीय देश लगातार शांति समझौते की कोशिश कर रहे हैं.

20-सूत्रीय शांति योजना 90% तैयार

यूक्रेनी राष्ट्रपति के मुताबिक अमेरिका और यूक्रेन की ओर से तैयार की गई 20-सूत्रीय शांति योजना लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. ट्रंप के साथ बातचीत में युद्ध के बाद यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी, सहयोगी देशों की भूमिका और पुनर्निर्माण जैसे मुद्दे अहम रहेंगे. हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी इस बैठक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बावजूद इसके जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं कि नए साल से पहले बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

क्यों अटका है शांति समझौता?

दरअसल, शांति समझौता इसलिए अटका हुआ है क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया है कि युद्ध के दौरान कब्जाए गए यूक्रेनी इलाकों को वह छोड़ने को तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की ने इस शर्त को मानने से इनकार करते हुए इसे यूक्रेन के आत्मसम्मान के खिलाफ बताया है. इसी टकराव की वजह से शांति वार्ता बार-बार आगे नहीं बढ़ पा रही है.

ट्रंप के विशेष दूत से मिले जेलेंस्की

आपको बता दें कि इससे पहले जेलेंस्की ने ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर से भी मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि युद्ध समाप्ति और यूक्रेन के पुनर्निर्माण से जुड़े कई दस्तावेज लगभग तैयार हैं, लेकिन क्षेत्रीय विवाद और जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र जैसे मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं. अब सबकी नजर 28 दिसंबर की ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात पर है. माना जा रहा है कि नए साल से पहले शांति की दिशा में कोई बड़ा ऐलान हो सकता है, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की उम्मीद मजबूत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- 'रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन पर किए 1300 ड्रोन हमले', सीजफायर की कोशिशों के बीच जेलेंस्की ने किया दावा

Donald Trump International News russia ukraine war Volodymyir Zelensky
Advertisment