'यूक्रेन या ग्रीनलैंड को लेकर किसी भी तरह की धमकी से नहीं डरते हम', ट्रंप के टैरिफ पर बोले फ्रांस के राष्ट्र्पति मैक्रों

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. जिसका नाटो देश कड़ा विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते ट्रंप ने 8 यूरोपीय देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. जिसे लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. जिसका नाटो देश कड़ा विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते ट्रंप ने 8 यूरोपीय देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. जिसे लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
macron france news

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड का समर्थन करने की वजह से आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. जिसका अब विरोध भी होने लगा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की टैरिफ संबंधी धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने एकजुट होकर जवाब देने की भी बात कही.

Advertisment

क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों?

ट्रंप के टैरिफ का जवाब देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "कोई भी धमकी या दबाव हमें प्रभावित नहीं करेगा, न तो यूक्रेन में, न ग्रीनलैंड में और न ही दुनिया में कहीं और, जब हम ऐसी स्थितियों का सामना कर रहे हों." उन्होंने आगे कहा, "टैरिफ संबंधी धमकियां अस्वीकार्य हैं और इसमें इनका कोई स्थान नहीं है. अगर ऐसा होता है तो यूरोपीय देश एकजुट होकर समन्वित तरीके से जवाब देंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यूरोपीय संप्रभुता बरकरार रहे."

'यूरोप और अन्य राष्ट्रों की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है फ्रांस'

राष्ट्रपति मैक्रों ने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रों की संप्रभुता और स्वतंत्रता के प्रति फ्रांस की प्रतिबद्धता ने ही उन्हें यूक्रेन पर रुख अपनाने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ग्रीनलैंड में सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, 'फ्रांस यूरोप और अन्य जगहों पर राष्ट्रों की संप्रभुता और स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्ध है. यही हमारे निर्णयों का मार्गदर्शन करता है. यह संयुक्त राष्ट्र और उसके चार्टर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का आधार है. इसी आधार पर हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे, और हमने इन सिद्धांतों और अपनी सुरक्षा की रक्षा के लिए एक मजबूत और स्थायी शांति हेतु इच्छुक देशों का गठबंधन बनाया है.'

ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड विवाद पर ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय संघ ने दी कड़ी चेतावनी, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि, 'इसी आधार पर हमने डेनमार्क द्वारा ग्रीनलैंड में आयोजित अभ्यास में भाग लेने का निर्णय लिया. हम इस निर्णय की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, क्योंकि आर्कटिक क्षेत्र और हमारे यूरोप के बाहरी किनारों पर सुरक्षा दांव पर है.'

यूरोपीय संघ ने बुलाई आपात बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय संघ ने ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ पर चर्चा करने के लिए रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. बता दें कि शनिवार को ट्रंप ने डेनमार्क और अन्य यूरोपीय देशों को धमकी दी कि अगर वे ग्रीनलैंड को अमेरिका को बेचने पर सहमत नहीं होते हैं, तो उन पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Tariff War: फ्रांस, इंग्लैंड और नीदरलैंड सहित आठ देशों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया टैरिफ, कहा- 1 फरवरी से लागू होगा

World News Greenland Trump emmanual macron
Advertisment