Tariff War: फ्रांस, इंग्लैंड और नीदरलैंड सहित आठ देशों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया टैरिफ, कहा- 1 फरवरी से लागू होगा

Tariff War: अमेरिका ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये टैरिफ एक फरवरी से लागू होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Tariff War: अमेरिका ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये टैरिफ एक फरवरी से लागू होगा. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Trump File

Tariff War:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आठ देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. ये वह आठ देश है, जिन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे का विरोध किया था. ट्रंप का कहना है कि एक फरवरी से नया टैरिफ लागू होगा. ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि अगर ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं हुआ तो एक जून से टैरिफ को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, नीदरलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, जर्मनी, फिनलैंड और नॉर्वे टैरिफ के दायरे में आएंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान टैरिफ की धमकी दी थी. 

ट्रम्प ने ग्रीनलैंड को खरीदने का प्रस्ताव दिया

ट्रंप ने ग्रीनलैंड की पूर्ण खरीद के लिए एक डील की बात कही है. उन्होंने साफ किया कि तय समय तक समझौता नहीं होता है तो टैरिफ बढ़ाया जाएगा. अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किस सामान पर उत्पादों पर ये आयात शुल्क लगेगा. फिलहाल टैरिफ पर यूरोपीय देशों की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

गोल्डन डोम प्रोजेक्ट के लिए ग्रीनलैंड आवश्यक- ट्रम्प 

ट्रंप का कहना है कि गोल्डन डोम नाम के बड़े रक्षा प्रोजेक्ट के लिए ग्रीनलैंड बहुत जरूरी है. ये अमेरिका के मिसाइल का डिफेंस प्रोजेक्ट है. गोल्डन डोम इस्राइल के आयरन डोम से प्रेरित है. इसका मकसद रूस और चीन जैसे देशों से आने वाले खतरे से अमेरिका को बचाना है.  

tariff war
Advertisment