ग्रीनलैंड विवाद पर ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय संघ ने दी कड़ी चेतावनी, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

ग्रीनलैंड विवाद को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय संघ ने कड़ा रुख अपनाया है. ईयू ने कहा कि टैरिफ से ट्रांसअटलांटिक संबंध कमजोर होंगे और यूरोप एकजुट रहेगा.

ग्रीनलैंड विवाद को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर यूरोपीय संघ ने कड़ा रुख अपनाया है. ईयू ने कहा कि टैरिफ से ट्रांसअटलांटिक संबंध कमजोर होंगे और यूरोप एकजुट रहेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
European-Union-on-trumps-tariff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डेनमार्क और अन्य यूरोपीय संघ देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के बाद यूरोप में चिंता बढ़ गई है. यूरोपीय संघ (EU) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने साफ कहा है कि टैरिफ लगाने से अमेरिका और यूरोप के बीच के ट्रांसअटलांटिक संबंध कमजोर होंगे और इससे दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचेगा.

Advertisment

बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

शनिवार (17 जनवरी) को यूरोपीय संघ के नेताओं ने ट्रंप की उस धमकी पर गंभीर चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड की खरीद पूरी होने तक यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यूरोपीय परिषद की रोटेटिंग अध्यक्षता कर रहे साइप्रस ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के राजदूतों की एक आपात बैठक बुलाने की घोषणा की.

‘यूरोप अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए एकजुट रहेगा’

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि टैरिफ लगाने से अटलांटिक के दोनों किनारों पर आर्थिक गिरावट का खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने कहा कि ‘यूरोप एकजुट रहेगा, समन्वय के साथ कदम उठाएगा और अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा.’

यह बयान उस समय आया है, जब कुछ दिन पहले वाशिंगटन में डेनमार्क और ग्रीनलैंड के अधिकारियों के साथ ट्रंप प्रशासन की बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हुई थी. यूरोपीय संघ ने कहा कि वह डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी तरह खड़ा है और अमेरिका के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

ट्रंप ने इन देशों पर लगाया 10% टैरिफ

ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड से अमेरिका भेजे जाने वाले सभी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

अमेरिका-यूरोप के बीच तनातनी

यूरोपीय संसद के सबसे बड़े राजनीतिक समूह ईपीपी के प्रमुख मैनफ्रेड वेबर ने कहा कि ट्रंप की धमकियों से यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच हुए व्यापार समझौते पर सवाल खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में अमेरिकी उत्पादों पर शून्य प्रतिशत टैरिफ की योजना को फिलहाल रोकना पड़ेगा. कुल मिलाकर, ग्रीनलैंड और टैरिफ को लेकर बढ़ता यह विवाद यूरोप और अमेरिका के रिश्तों में नई तनातनी पैदा कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Tariff War: फ्रांस, इंग्लैंड और नीदरलैंड सहित आठ देशों पर डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया टैरिफ, कहा- 1 फरवरी से लागू होगा

World News Donald Trump tariff war
Advertisment