Vietnam tourists boat capsized: वियतनाम में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, वियतनाम की हालोंग खाड़ी में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई. नाव में कुल 48 यात्री सवार थे. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता हो गआ. जिनकी अभी तलाश की जा रही है. हादसे बाद बचाव दल ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया. हादसे में जिंदा बचे एक वियतनामी व्यक्ति ने बताया कि, हादसे से पहले नाव में सवार यात्रियों ने चालक दल के कप्तान से नाव को वापस किनारे पर ले जाने का अनुरोध किया था. लेकिन उसने बात नहीं मानी और उसके बाद हादसा हो गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, वंडर सी नाम का एक जहाज शनिवार दोपहर 48 यात्रियों और पांच चालक दल के सदस्यों के साथ लाहोंग खाड़ी में ट्रिप के लिए रवाना हुआ था. ये ट्रिप तीन घंटे की थी. हादसे में जिंदा बचे डांग आन्ह तुआन ने बताया कि, जहाज के रवाना होने के बाद अचानक एक तूफ़ान ने आसमान को ढक लिया और तेज हवाएं चलने लगीं. उसके बाद मूसलाधार बारिश होने लगी.
हादसे में बचे शख्स ने बताई आपबीती
तुआन ने आगे कहा कि यात्रियों ने जहाज को वापस किनारे पर लौटने को कहा, लेकिन चालक दल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे लगभग अपने ठिकाने पर पहुंच गए हैं और उसने जहाज को आगे बढ़ा दिया. 38 वर्षीय व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि, "करीब 15 मिनट तक बारिश होती रही, और फिर जहाज जोर-जोर से हिलने लगा. मेज-कुर्सियां इधर-उधर हिलने लगीं और कुछ ही सेकंड बाद जहाज पलट गया. उसके बाद उसमें तेजी से पानी भरने लगा और मैं भी अपनी दिशा ही खो बैठा."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सांस लेने की कोशिश की. लेकिन और पानी अंदर आ गया. मैंने गहरी सांस ली, अपनी लाइफ जैकेट उतारी और नीचे कूद गया. मुझे रोशनी की एक किरण दिखाई दी और मैं उसके पीछे तैरकर जहाज से बाहर निकल आया, और फिर मदद की तलाश में पलटे हुए जहाज पर चढ़ गया."
तुआन के अलावा तीन अन्य लोग भी पलटी हुई नाव और उसके प्रोपेलर से चिपके रहकर जिंदा बच गए. दो घंटे तक बारिश नहीं रुकी, लेकिन तब तक बचाव दल मौके पर पहुंच गया. बचावकर्मियों ने 11 लोगों को जिंदा निकाल लिया. लेकिन एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज पर ज्यादातर यात्री हनोई के रहने वाले थे. जिनमें 20 बच्चे भी शामिल थे. तुआन अपने यूनिवर्सिटी के अपने 11 दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने यहां पहुंचा था. जिनमें से केवल तीन ही बच पाए. तुआन को केवल मामूली चोटें आईं, लेकिन उसके एक दोस्त के सिर में कई गहरे घाव हैं, जबकि दूसरे की नसें टूटे हुए शीशे से कट गईं, क्योंकि वह खिड़की से नाव से बाहर निकल रहा था.
ये भी पढ़ें: PM Modi Visit: 23 जुलाई से दो देशों की यात्रा पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन-मालदीव ने भेजा न्योता
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के जयकारे