PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से विदेश दौरे पर रवाना होने वाले हैं. पीएम मोदी अगले सप्ताह ब्रिटेन और फिर वहां से मालदीव जाएंगे. इस दौरान, व्यापार समझौते और द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का पहला चरण 23 से 24 जुलाई को ब्रिटेन से शुरू होगा. यहां वे ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते यानी (एफटीए) पर साइन करेंगे. इस समझौते की मदद से टैरिफ में कमी की जाएगी, जिससे ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर असर पड़ेगा. भारत को भी इससे अच्छा फायदा होगा. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की मदद से व्हिस्की और कारों के ब्रिटिश निर्यात आसान होंगे. बता दें, पीएम मोदी की चौथी ब्रिटिश यात्रा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा करेंगे. वे यहां 60वें नेशनल डे प्रोग्राम में शामिल होंगे. पीएम मोदी चीफ गेस्ट के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी की ये मालदीव यात्रा बहुत अहम मानी जा रही है. क्योंकि लक्षद्वीप और मालदीव विवाद के बाद पीएम मोदी की ये पहली मालदीव यात्रा है. विवाद के दौरान, मालदीव के नेताओं ने भारत के खिलाफ बयानबाजी कर दी थी, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई थी. आखिरी बार पीएम मोदी जून 2019 में मालदीव की यात्रा पर गए थे.
PM Modi Visit: अगले माह चीन जा सकते हैं पीएम मोदी
चीन के तियानजिन शहर में 25वां शिखर होने वाला है. उम्मीद है कि कार्यक्रम का आयोजन अगस्त में होगा. कहा जा रहा है कि इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन जा सकते हैं.
PM Modi Visit: पांच देशों के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में पांच देशों की यात्रा से वापस लौटे हैं. उन्होंने घाना से अपनी यात्रा शुरू की थी. इसके बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और आखिर में नामीबिया होते हुए भारत लौटे थे. इस दौरान, पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.
PM Modi Visit: पीएम मोदी ने रचा इतिहास
पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान, घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया की संसद को संशोधित किया था. ऐसा करके पीएम मोदी ने एक नया इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी ही भारत के इकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अब तक 17 विदेशी संसदों को संबोधित किया है.