/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
File Photo
वेनेजुएला और अमेरिका के बीच में टेंशन बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में धमकी दी थी कि वे जल्द ही वेनेजुएला में जमीनी कार्रवाई कर सकते हैं. उनकी ये धमकी अब हकीकत होते हुए दिख रही है. दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को अमेरिका ने कैरिबियन सागर में तैनात कर दिया है. युद्धपोत का नाम- USS Gerald R. Ford है.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस तैनाती की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब नया युद्ध शुरू कर रहा है. मादुरो का कहना है कि उन्होंने वादा किया था कि वे कभी भी युद्ध में नहीं उतरेंगे. लेकिन अमेरिका नया युद्ध शुरू करने की कोशिश कर रहा है.
वेनेजुएला और अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका ने 400 करोड़ का घोषित किया इनाम, जानें क्या सच में ऐसा हो सकता है
क्यों इस युद्धपोत कीतैनाती अहम है?
जहाज में 90 विमानों को ले जाने की क्षमता है. इसे भेजना अमेरिका की सैन्य ताकत दिखाना कहा जा रहा है. 2017 में इसे कमीशन किया गया था. ये 1000 फीट लंबा है. 1 लाख टन इसका वजन है. 34.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ये सफर कर सकता है.
वेनेजुएला और अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Venezuela: वेनेजुएला के जहाज पर अमेरिका ने किया हमला, 11 लोगों की मौत; खुद ट्रंप ने दी जानकारी
अमेरिका ने रखा अपना पक्ष
अमेरिका का कहना है कि ये तैनाती नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और इंटरनेशनल अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए की गई है. ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए ये जरूरी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स इसे वेनेजुएला के तख्तापलट की कार्रवाई बता रहे हैं.
वेनेजुएला और अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US: ‘वेनेजुएला के राष्ट्रपति को जो पकड़ेगा, उसे 400 करोड़ रुपये देंगे’, ट्रंप प्रशासन का ऐलान
अब तक 10 हवाई हमला कर चुका अमेरिका
सितंबर से अमेरिका कम से कम 10 हवाई हमले कर चुका है. अमेरिका ने नावों को तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अपनी कार्रवाई की जद में लिया है. 43 लोग अमेरिका की इस कार्रवाई में मारे जा चुके हैं. अमेरिकी ससंद ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि क्या बिना मंजूरी के राष्ट्रपति हमले कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us